यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सपा ना न्यू थीम सॉन्ग लॉन्च, ‘नई हवा है-नई सपा है', देखें वीडियो
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अगले वर्ष होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर चुनावी मोड में उतर आई है

लखनऊ. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अगले वर्ष होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर चुनावी मोड में उतर आई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से समाजवादी पार्टी का थीम सॉन्ग शेयर किया है। यह थीम सॉन्ग ‘नई हवा है-नई सपा है, बड़ों का हाथ, युवाओं का साथ’ है, जिसे सपा अध्यक्ष ने ट्वीट किया है।
नयी हवा है ~ नयी सपा है pic.twitter.com/SA6CfTus4Y
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 19, 2021
कई नेता सपा में शामिल
गौरतलब है कि शुक्रवार को लखनऊ में अखिलेश यादव की मौजूदगी में बसपा और कांग्रेस के कई नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इनमें पूर्व मंत्री आरके चौधरी के साथ पूर्व विधायक कालीचरण राजभर और पूर्व आईपीएस अधिकारी गुरबचन लाल शामिल हैं। इसके अलावा पूर्व मंत्री जय नारायण तिवारी सुल्तानपुर, पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह वाराणसी, पूर्व आईपीएस हरीश कुमार, विद्या चौधरी पूर्व विधायक बसपा समेत अन्य दलों के कई नेता सपा में शामिल हुए हैं।
बाहुबली विधायक की बेटी साइकिल पर सवार
बाहुबली विधायक विजय मिश्र की बेटी सीमा मिश्र भी सपा में शामिल हो गई हैं। समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय, लखनऊ में वह राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की उपस्थिति में उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सीमा मिश्रा 2014 लोकसभा चुनाव में सपा की तरफ से भदोही लोकसभा सीट से प्रत्याशी थीं। बता दें कि विजय मिश्र वर्तमान में संपत्ति विवाद को लेकर आगरा जेल में बंद हैं।
ये भी पढ़ें: यूपी में अब सभी पदों पर ऐसे होंगे तबादले, योगी सरकार ने किया बदलाव
ये भी पढ़ें: छह साल की बच्ची से नाबालिग पर रेप का आरोप, आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट दर्ज
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज