योगी सरकार के 6 साल पूरे होने पर सपा ने चलाया ट्विटर ट्रेंड, “6 साल पूरे योगी के वादे अधूरे”
लखनऊPublished: Mar 26, 2023 02:17:54 pm
Samajwadi Party twitter trend: सपा ने ट्विटर पर “6 साल पूरे योगी के वादे अधूरे” नाम से ट्रेंड चलाकर सरकार को उसके वादों को याद दिलाया। इसके साथ ही सपा ने सरकार की उपलब्धियों को खोखला बताया।
उत्तर प्रदेश में 25 मार्च को योगी सरकार ने अपने 6 साल का कार्यकाल पूरा किया है। इस मौके पर एक तरफ जहां सरकार के मंत्रियों ने पूरे प्रदेश में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने ट्विटर पर “6 साल पूरे योगी के वादे अधूरे” नाम से ट्रेंड चलाया। इसके साथ ही सपा ने लगातार कई ट्वीट किए और सरकार से सवाल पूछे।