scriptsanitary pad in up 150 village report patrika ground report | रज़ाई से निकली रुई से महावारी का खून रोकने को मजबूर हैं यूपी की बेटियां, 150 गावों से ग्राउंड रिपोर्ट | Patrika News

रज़ाई से निकली रुई से महावारी का खून रोकने को मजबूर हैं यूपी की बेटियां, 150 गावों से ग्राउंड रिपोर्ट

locationलखनऊPublished: Nov 07, 2023 07:14:20 pm

Submitted by:

Janardan Pandey

पूर्वांचल, अवध, ब्रज, बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी हर जगह यूपी की ग्रामीण महिलाएं कटे-फटे-पुराने-बेकार कपड़े, रजाई से निकली रुई से माहवारी का खून रोकने पर मजबूर हैं। उनके पास पैड खरीदने के पैसे नहीं हैं, बाजार जाने की छूट नहीं है, पुरुषों को दवा दुकानों से पैड मांगने में शर्म आती है। प‌त्रिका यूपी के 12 रिपोर्टर लगातर 10 दिनों तक यूपी के गांवों में जूझते रहे। यह रिपोर्ट 150 गांवों में लड़कियों और महिलाओं से बातचीत के आधार पर तैयार की गई है।

period_story_1.png
मेरठ में गन्ने के खेत कट चुके हैं, जहां-तहां रुई के लोथड़े किसान इकट्ठा कर रहे हैं और जला रहे हैं। उनसे बात की कि गन्ने के खेत में इतनी रुई कहां से आई? तब उन्होंने बताया, “ये गंदी रुई हैं।”
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.