scriptयूपी के गर्ल्स कॉलेजों में लगेंगे सेनेट्री पैड वेंडिंग मशीन और इंसीनिरेटर, करियर मार्गदर्शन के लिए आयोजित होंगे विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम | Sanitary pad vending machines will be installed in girls college | Patrika News

यूपी के गर्ल्स कॉलेजों में लगेंगे सेनेट्री पैड वेंडिंग मशीन और इंसीनिरेटर, करियर मार्गदर्शन के लिए आयोजित होंगे विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम

locationलखनऊPublished: Dec 09, 2020 10:30:04 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

यूपी सरकार ने किशोरियों के लिए कई तरह की नई पहल की है जिससे कि वे अपनी सुरक्षा को लेकर सजग बनें और करियर को लेकर आगे बढ़ सकें।

यूपी के गर्ल्स कॉलेजों में लगेंगे सेनेट्री पैड वेंडिंग मशीन और इंसीनिरेटर, करियर मार्गदर्शन के लिए आयोजित होंगे विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम

यूपी के गर्ल्स कॉलेजों में लगेंगे सेनेट्री पैड वेंडिंग मशीन और इंसीनिरेटर, करियर मार्गदर्शन के लिए आयोजित होंगे विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम

लखनऊ. यूपी सरकार ने किशोरियों के लिए कई तरह की नई पहल की है जिससे कि वे अपनी सुरक्षा को लेकर सजग बनें और करियर को लेकर आगे बढ़ सकें। यूपी सरकार प्रदेश के एक हजार राजकीय इंटर कॉलेजों में सेनेट्री पैड वेंडिंग मशीन व इंसीनिरेटर लगाने की योजना बना रही है। इसके लिए कुल तीन करोड़ का खर्च योजना पर प्रस्तावित है। इसी के साथ प्रदेश के 779 स्कूलों में करियर मार्गदर्शन के कार्यक्रम चलाए जाएंगे जिससे कि छात्रों को उनकी करियर में आने वाली विभिन्न प्रकार की परेशानियों व कंफ्यूजन से निजात मिले। इसके अलावा 28839 स्कूलों में लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसी तरह आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
पढ़ाई पर बेहतर तरीके से ध्यान दे पाएंगी बालिकाएं

स्कूलों में सेनेट्री पैड वेंडिंग मशीन लगाए जाने से बालिकाओं को आसानी होगी। इससे उन्हें मासिक धर्म के दौरान स्कूल में होने वाली परेशानी से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ ही वे पढ़ाई पर बेहतर तरीके से ध्यान दे पाएंगी। प्रति मशीन व इंसीनिरेटर पर 30 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा पहली बार राजकीय स्कूलों में सिर्फ लड़कियों के लिए करिअर काउंसलिंग के कार्यक्रम चलाए जाएंगे व उन्हें आत्मनिर्भर बनने का पाठ पढ़ाया जाएगा। इस योजना पर प्रति स्कूल सात हजार रुपये खर्च किया जाएगा। वहीं कक्षा 8 तक की लड़कियों को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए 28839 स्कूलों में तीन महीने तक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए प्रति स्कूल नौ हजार रुपये दिया जाएगा। बता दें कि अभी तक कक्षा 6 से 8 तक चलने वाले कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में सेनेट्री नैपकिन वेंडिंग मशीन व इंसीनिरेटर लगाए जाते रहे हैं।
बढ़ेगा बच्चों का आत्मविश्वास भी

करियर मार्गदर्शन के साथ ही ग्रामीण परिवेश की किशोरियों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उन्हें बातचीत करने की कला, व्यवहार, उठने-बैठने का सही तरीका समेत ऐसी सभी सॉफ्ट स्किल को सिखाया जाएगा जिससे वे जीवन में आगे बढ़ सके। इसके लिए प्रदेश के 1.59 लाख प्राइमरी स्कूलों में कार्यक्रम चलाया जाएगा और इसके लिए केन्द्र सरकार ने 23 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो