scriptआम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने यूपी सरकार पर किया हमला | sanjay singh attacks UP government | Patrika News
लखनऊ

आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने यूपी सरकार पर किया हमला

आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में प्रेसवार्ता कर केंद्र सरकार और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला |

लखनऊSep 18, 2019 / 10:41 pm

Abhishek Gupta

आप पार्टी के सांसद संजय सिंह

आप पार्टी के सांसद

लखनऊ. आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में प्रेसवार्ता कर केंद्र सरकार और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला | जनता को देर से मिलने वाले न्याय प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े किये | उन्होंने बताया कि 12 वर्ष पूर्व राज्य सूचना आयोग से एक मित्र के लिए सूचना की कॉपी निकलवाने के एवज में वहां कार्यरत लिपिक ने रिश्वत मांगी थी, जिसे बाद में रिश्वत मांगने के आरोप में रंगे हाथों पकड़वाया था| केस कोर्ट में लंबित है, बुधवार को 12 वर्ष के बाद गवाही के लिए मुझे बुलाया गया था | उन्होंने न्याय प्रकिया पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि देश में लोगों को वर्षों मुकद्दमा लड़ने के बाद भी न्याय नहीं मिल पा रहा है | मेरा मामला एक जीता जागता उदाहरण है | उन्होंने कानून मंत्री से मांग की है कि नये कोर्टों का बनवाकर भ्रष्टाचार और बलात्कार के मामलों में जनता को जल्द न्याय दिलाएं |
आर्थिक मंदी

सांसद संजय सिंह ने देश की आर्थिक मंदी पर चिंता जताते हुए कहा कि भारत सरकार की नोटबंदी, जीएसटी और तमाम गलत नीतियों की वजह से देश की अर्थ व्यवस्था चौपट हो गई है, जीडीपी 5 प्रतिशत रह गई है | ऑटो सेक्टर पूरी तरह से धरासाई हो गया है टाटा मोटर्स, अशोका, मारुति जैसी बड़ी कंपनियों की फैक्ट्रियां बंद हो रही है | हीरो साईकिल के एमडी कह रहे है कि पहली बार साइकिलों की बिक्री में भारी गिरावट आई है, बिस्किट बनाने वाली कंपनी बंद हो रही है | इन सबके बाद भी देश की वित्तमंत्री का बयान कि ओला उबर कंपनी की वजह से ऑटो सेक्टर में मंदी आई है, अपने आप में बेतुका बयान है |
योगी सरकार पर जमकर बरसे

संजय सिंह ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी बाबा बच्चों को नून रोटी खिला रहे है, खबर दिखाने वाले पत्रकार को जेल भेज रहे है, बलात्कारियों की गिरफ्तारी कर सजा दिलाने के बजाय उनको संरक्षण देने का काम कर रहे हैं | चिन्मयानंद की करतूतें जनता के सामने आने पर भी योगी बाबा उसकी गिरफ्तारी नहीं करा रहे हैं, पीडिता ने 35-35 वीडियो पुलिस को उपलब्ध करा दिए है इसके बाबजूद भी चिन्मयानन्द खुले आम घूम रहा है | योगी सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, महिलाएं बेटियां असुरक्षित हैं| रोजगार देने के बजाय युवाओं को मन्दिर- मस्जिद के नाम पर गुमराह कर रहे हैं| भाजपा की योगी सरकार जनविरोधी सरकार साबित हुई है|
यूपी में बिजली के बढ़े हुए दामों का विरोध-

यूपी में बिजली के बढ़े हुए दामों पर आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन कर चुकी है| बिजली के बढ़े हुए दामों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सांसद संजय सिंह ने कहा कि बिजली विभाग में करोंडो रूपये का भ्रष्टाचार एवं गलत नीतियाँ शामिल हैं | बिजली कंपनियों को करोड़ों का फायदा पहुँचाने के लिए योगी सरकार प्रत्येक एक-दो वर्ष में बिजली की दरों में भारी इजाफा कर आम जनता पर महंगाई के इस भयानक दौर में आर्थिक बोझ बढ़ा रही है, यह जनता के साथ विश्वासघात है | उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने पिछले दो वर्षों में बिजली की दरों में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर घरेलू बिजली दरों को कारखानों की दरों के बराबर कर दिया है साथ ही किसानों की बिजली दरों में भी भारी वृधि कर उनका निबाला छीनने का काम किया है |
सांसद संजय सिंह ने बिजली दरों के मामले में दिल्ली की केजरीवाल सरकार का हवाला देते हुये कहा कि दिल्ली के अंदर पिछले पांच वर्षों में बिजली की दरों में एक भी रुपया नहीं बढाया गया है और देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे सस्ती बिजली दिल्ली की जनता को मुहेया कराई जा रही है, वहीं केजरीवाल सरकार आम आदमी को 200 यूनिट फ्री बिजली दे रही है, इसके बाबजूद भी सरकार का राजस्व बढ़ा है |
पार्टी के सदस्यता अभियान में हुए शामिल-

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि बुधवार को राजधानी में चल रहे पार्टी के सदस्यता अभियान में सांसद संजय सिंह शामिल हुए, सदस्यता अभियान का कार्यक्रम प्रदेश के सभी जनपदों में चलाया जा रहा है | केजरीवाल सरकार की सस्ती और गुणवत्तायुक्त शिक्षा, सुलभ चिकित्सा व्यवस्था से प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश में भी लोग तेजी से जुड़ रहे हैं | उन्होंने यह भी बताया कि बिजली के बढ़े हुए दामों के खिलाफ बिजली आन्दोलन को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जायेगा | आज की प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, प्रदेश सचिव दिनेश पटेल, प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी, महेंद्र प्रताप सिंह भी थे |

Home / Lucknow / आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने यूपी सरकार पर किया हमला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो