scriptUPSSSC Recruitment 2019 : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इस बार निकालेगा बम्पर भर्तियां, जल्द कर लें तैयारी | Sarkari Naukari Sarkari result in UPSSSC 2019 | Patrika News

UPSSSC Recruitment 2019 : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इस बार निकालेगा बम्पर भर्तियां, जल्द कर लें तैयारी

locationलखनऊPublished: Jul 09, 2019 02:45:17 pm

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने युवाओं को राजकीय सेवा में अवसर देने के लिए दिसंबर तक दस भर्ती परीक्षाएं कराने की तैयारी की है।

student

UPSSSC Recruitment 2019 : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इस बार निकालेगा बम्पर भर्तियां, जल्द कर लें तैयारी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने युवाओं को राजकीय सेवा में अवसर देने के लिए दिसंबर तक दस भर्ती परीक्षाएं कराने की तैयारी की है। आयोग ने कल अर्धवार्षिक कैलेंडर के साथ इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया। 10 विभागों के 5709 पदों पर भर्ती परीक्षाएं 28 जुलाई से शुरू होकर 24 दिसंबर तक चलेंगी। इसमें जून माह में निकाले गए 21 विभागों के कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) के 1186 पदों पर भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम भी घोषित किया गया। कुल 5709 पदों के लिए होने वाली 10 परीक्षाओं में 17,30,866 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जुलाई व अगस्त को छोड़कर हर महीने में दो-दो परीक्षाएं कराई जाएंगी। आयोग ने विभागीय वेबसाइट upsssc .gov.in पर भी यह परीक्षा कार्यक्रम अपलोड कर दिया है। हालांकि विशेष परिस्थितियों में इन तारीखों में बदलाव किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें – बीएड करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के पास है सुनहरा मौका, इन कॉलेजों में हैं सीटें खाली, जल्द लें एडमिशन

भर्ती के लिए पारदर्शी व्यवस्था

आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के लिए पारदर्शी व्यवस्था लागू करते हुए सभी परीक्षाओं की स्थिति साफ की है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि कौन-कौन भर्तियों की जांच प्रक्रिया चल रही है और उसकी वस्तु स्थिति क्या है। आयोग का मानना है कि भर्ती परीक्षाओं में धांधली रोकने के लिए पारदर्शी व्यवस्था लागू करने अनिवार्य है। सचिव ने कहा है कि परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथियां विशेष परिस्थितियों में बदल भी सकती हैं। परीक्षा नियंत्रक विपिन कुमार मिश्र के मुताबिक नौ विभागों के 9913 पदों पर भर्ती के लिए अब तक परीक्षाएं कराई जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें – UP CM Yogi Adityanath का बड़ा ऐलान, इन 15 हजार युवाओं को देगी Sarkari Naukri

1- सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) प्रतियोगिता परीक्षा, 2016 (द्वितीय)- 28 जुुलाई।

2- गन्ना पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) परीक्षा, 2016 (द्वितीय)- 31 अगस्त।

3-सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) प्रतियोगिता परीक्षा। (प्रारंभिक), 2019- 14 व 15 सितंबर।

4-होम्योपैथिक फार्मासिस्ट (भेषजिक) (सामान्य चयन) प्रतियोगिता परीक्षा, 2019- 25 सितंबर।

5- सम्मिलित तकनीकी सेवा (सामान्य चयन) परीक्षा, 2016- 6 अक्टूबर।

6- कंप्यूटर ऑपरेटर (सामान्य चयन) प्रतियोगिता परीक्षा, 2016- 12 अक्टूबर।

7- कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन) प्रतियोगिता परीक्षा, 2019- 3 नवंबर।

8- सम्मिलित अवर अभियंता एवं उप वास्तुविद (सामान्य चयन) प्रतियोगिता परीक्षा, 2016 (द्वितीय)- 24 नवंबर।

9- सम्मिलित अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन (सामान्य चयन) प्रतियोगिता परीक्षा, 2018- 8 दिसंबर।

10- राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद (संयुक्त संवर्ग) प्रतियोगिता परीक्षा, 2018- 24 दिसंबर।

यह भी पढ़ें – एमबीबीएस करने वालों स्टूडेंट्स के लिये बहुत बुरी खबर, इन बड़े कालेजों में नहीं मिलेगा एडमिशन


अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कराएगा ऑनलाइन परीक्षा

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इसके साथ ही कनिष्ठ सहायक के ऊपर की सभी परीक्षाएं ऑनलाइन कराने पर विचार कर रहा है आयोग का मानना है कि ऑनलाइन परीक्षाएं कराने से भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी होगी और युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए सालों साल इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो