scriptदिल्ली में करनी है सरकारी नौकरी, तो तुरंत करें यहां अप्लाई, हजारों रुपए है सैलरी | sarkari naukri in DSSSB 2017 recruitment notification for 835 vacancie | Patrika News

दिल्ली में करनी है सरकारी नौकरी, तो तुरंत करें यहां अप्लाई, हजारों रुपए है सैलरी

locationलखनऊPublished: Nov 14, 2017 02:58:37 pm

दिल्ली अधीनस्त सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी DSSSB – 2017 RECRUITMENT) ने 835 पदों पर ऑनलाइन भर्तियां निकाली हैं।

lucknow

लखनऊ. दिल्ली अधीनस्त सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी DSSSB – 2017 RECRUITMENT) ने 835 पदों पर बम्पर ऑनलाइन भर्तियां निकाली हैं। ये नियुक्ति दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर 2017 है। इसका आवेदन शुल्क 100 रूपए। इसका भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा। डीएसएसएसबी दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड दिल्ली की एनसीटी सरकार ने 835 वार्डर (केवल पुरुष), सहायक अधीक्षक और मैट्रॉन (केवल महिला) पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार दिनांक 01-11-2017 से 21-11-207 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती हेतु अन्य विवरण जैसे आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, फीस एवं चयन प्रक्रिया आदि का विवरण नीचे दिया जा रहा

 

भर्ती पदों का विवरण:


1. ग्रेड – द्वितीय (डीएएसएस): 221 पद
2. फार्मासिस्ट (होम्योपैथिक): 40 पद
3. कानूनी सहायक: 13 पद
4. सहायक अधीक्षक: 96 पद
5. मैट्रॉन: 64 पद
6. वार्डर: 401 पद


आयु सीमा:


उम्मीदवारों की उम्र पोस्ट संख्या 01 के लिए 20-32 साल होनी चाहिए, पोस्ट संख्या 02 के लिए 27 साल से अधिक नहीं, पोस्ट नंबर 03 के लिए 30 साल, पोस्ट नं 04, 05, 06 के लिए 18-27 वर्ष दिनांक 21-11-2017 तक। सरकार के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / पीएच तथा अन्य के लिए आयु छूट लागू है।


शैक्षणिक योग्यता:


उम्मीदवारों को पोस्ट संख्या 01 के लिए कला/वाणिज्य/विज्ञान या कृषि में किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री पास। पोस्ट नंबर 02 के लिए 10+2 (विज्ञान विषय), होमियोपैथी फार्मेसी में डिप्लोमा। बैचलर इन लॉ में किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री, पोस्ट नंबर 03 के लिए कानून में पांच साल एकीकृत स्नातक डिग्री। पोस्ट नं 04 के लिए बैचलर डिग्री। पोस्ट संख्या 05, 06 के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय / संस्थान से 10 + 2 पास। अधिक शैक्षणिक योग्यता विवरण के लिए भर्ती विज्ञापन देखें।


आवेदन शुल्क:


सामान्य/ओबीसी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए रु. 100/- रूपये। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं और पूर्व सैनिकों के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।


चयन प्रक्रिया:


उम्मीदवारों का चयन शारीरिक क्षमता परीक्षण, शारीरिक मानक परीक्षण और ट्रेड परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो