लखनऊ

हाईस्कूल पास के लोगों लिए सरकारी नौकरी, बंपर सैलरी, नवंबर में ही करना होगा आवेदन

उत्तर प्रदेश पोर्टल सर्कल ने Gramin Dak Sevak के 5314 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।

लखनऊNov 13, 2017 / 12:09 pm

आकांक्षा सिंह

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पोर्टल सर्कल ने ग्रामीण डाक सेवक के 5314 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। ये भर्तियां उत्तर प्रदेश के विभिन्न डिवीजन में की जाएंगी। Gramin Dak Sevak पद के लिये आवेदन की अंतिम तारीख 29 नंवम्बर 2017 है। उम्मीदवार अपना ऑनलाइन फॉर्म ऑफिसियल वेबसाइट http://indiapost.gov.in पर जा कर भर सकते हैं।

 

रिक्तियों का वर्गवार विवरण

अनारक्षित पद – 2771
ओबीसी पद – 1412
एससी पद – 955
एसटी पद – 26
दिव्यांग पद – 150

 

शैक्षणिक योग्यता

– मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण हो। जिन अभ्यर्थी ने पहले प्रयास में दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की, उसे मेधावी माना जाएगा।

– अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता से अधिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी को किसी भी तरह की योग्यता प्राप्त नहीं होगी।

 

टैक्निकल योग्यता

– कंप्यूटर की जानकारी हो

– मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त हो।

– जिन अभ्यर्थियों ने कक्षा 10 और 12 में कंप्यूटर एक विषय के रूप में पढ़ा है, उन्हें कंप्यूटर को बेसिक जानकारी के सर्टिफिकेट से छूट प्राप्त होगी।

 

आयु सीमा

30 अक्टूबर 2017 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष हो।

 

चयन प्रक्रिया

– उम्मीदवारों के ऑनलाइन जमा आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जाएगा

– उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार की प्राथमिकता नहीं मिलेगी। अंतिम चयन 10 वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।

 

आवेदन शुल्क

– अनारक्षित और ओबीसी वर्ग को प्रत्येक सेट के पांच विकल्पों के लिए 100 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा।

– एससी/एसटी और दिव्यांग को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।

– शुल्क का भुगतान पोस्टल सर्कल में उन डाकघरों से किया जा सकता है जहाँ भुगतान करने के लिए ऑनलाइन अधिसूचना दी गई है। उन पोस्टल सर्कल का नाम वेबसाइट (http://appost.in/gdsonline) पर दिया गया है।
– भुगतान करने वाले उम्मीदवार को पंजीकरण संख्या को पीओ काउंटर पर बताना होगा।

 

जरुरी सूचना

– उम्मीदवार सर्कल में पात्र पदों के किसी भी विकल्प को चुना जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के दौरान जिस सर्कल के लिए आवेदन किया हो , उसे वरीयता मिलेगी।

– अगर उम्मीदवार को किसी सर्कल में पदों के एक से अधिक विकल्पों में चुना जाता है तो चयन को सर्कल के लिए वरीयता के चुनाव में पहली चुनी गई पोस्ट की पेशकश की जाएगी।

– अधिकतम आयुसीमा में दिव्यांगों को दस वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उमीदवार को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

– ग्रामीण डाक सेवा ब्रांच पोस्ट मास्टर पद के लिए चुने गए उम्मीदवार को शाखा डाकघर गांव में ही अपना निवास स्थान लेना अनिवार्य है, ऐसा उम्मीदवार को चयन के एक महीने के बाद ही करना होगा।

– उम्मीदवार को आवेदन के साथ इस सम्बन्ध में एक डिक्लरेशन भी जमा कराना होगा।

– इस पद के लिए अन्य किसी भी तरह का अनुभव मान्य नहीं होगा।

 

Home / Lucknow / हाईस्कूल पास के लोगों लिए सरकारी नौकरी, बंपर सैलरी, नवंबर में ही करना होगा आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.