scriptअब खत्म होगी इनकी संविदा की नौकरी, नहीं होगा नवीनीकरण, आउटसोर्सिंग पर नियुक्त होंगे कर्मचारी | Sarva Shiksha Abhiyan contract job ends outsourcing starts | Patrika News
लखनऊ

अब खत्म होगी इनकी संविदा की नौकरी, नहीं होगा नवीनीकरण, आउटसोर्सिंग पर नियुक्त होंगे कर्मचारी

Sarva Shiksha Abhiyan के तहत काम कर रहे इन कर्मचारियों की संविदा तुरंत नहीं खत्म की जा रही बल्कि जब भी संविदा खत्म होगी, तब कर्मचारी को आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखा जाएगा।

लखनऊJan 19, 2021 / 09:57 am

नितिन श्रीवास्तव

अब खत्म होगी इनकी संविदा की नौकरी, नहीं होगा नवीनीकरण, आउटसोर्सिंग पर नियुक्त होंगे कर्मचारी

अब खत्म होगी इनकी संविदा की नौकरी, नहीं होगा नवीनीकरण, आउटसोर्सिंग पर नियुक्त होंगे कर्मचारी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. (Sarva Shiksha Abhiyan) सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिलों-मण्डलों में सीधी संविदा पर काम कर रहे कर्मचारियों की संविदा का नवीनीकरण (Renewal) अब नहीं होगा। बल्कि ये कर्मचारी अब आउट सोर्सिंग के माध्यम से रखे जाएंगे। इन कर्मचारियों की संविदा तुरंत नहीं खत्म की जा रही बल्कि जब भी संविदा खत्म होगी, तब कर्मचारी को आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखा जाएगा। अगर कोई कर्मचारी प्रतिनियुक्ति पर तैनात है तो प्रतिनियुक्ति की अवधि पांच साल पूरा होने पर उसे उसके मूल विभाग में वापस कर दिया जाएगा।
परियोजना स्तर से चयन

जिला समन्वयक प्रशिक्षण / बालिका / सामुदायिक शिक्षा के पदों पर चयन प्रक्रिया राज्य परियोजना कार्यालय स्तर से होगी। वहीं बाकी पदों पर जिला स्तर पर सेवा प्रदाता के माध्यम से कर्मचारी रखे जाएंगे। कर्मचारियों का मानदेय भी राज्य परियोजना निदेशालय से तय कर दिया गया है। इससे कम मानदेय पर नियुक्तियां नहीं होंगी। वहीं जिला समन्वयक निर्माण और ईएमआईएस इंचार्ज के मानदेय में बढ़ोत्तरी भी की गई है।

Home / Lucknow / अब खत्म होगी इनकी संविदा की नौकरी, नहीं होगा नवीनीकरण, आउटसोर्सिंग पर नियुक्त होंगे कर्मचारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो