ENERLYF Electricty Saver एसी का बिल कम करने के लिए आप ये डिवाइस उसमें डाल सकते हैं। Enerlyf की Amazon पर 3,999 रुपये कीमत है। इसे ऑनलाइन खरीदने पर आपको 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। पॉवर सेविंग के मामले में भी ये बेस्ट है। इस डिवाइस से 45 प्रतिशत कर बिजली की बचत की जा सकती है।
यह भी पढ़ें
Air Travel: हवाई सफर भी हो गया महंगा, 5 फीसदी महंगी हो गई टिकट, अब तक 50 हजार तक बढ़े दाम
MD Proclectra (MDP08) Proclectra MDP08 एक पावर सेविंग डिवाइस है जिसकी क्षमता 1 किलोवॉट तक है। इसका इस्तेमाल आप ऑफिस या घर में कहीं भी कर सकते हैं। इस डिवाइस की कीमत 799 रुपये है। आप इसे डिस्काउंट पर भी खरीद सकते हैं। यह भी पढ़ें