लखनऊ

महाकाल मंदिर में सावन के पहले के चार सोमवारों का पूजन शुरू

चमकी बुखार अंकुश लगाने के लिए हुई आरती
 

लखनऊJun 24, 2019 / 05:39 pm

Ritesh Singh

महाकाल मंदिर में सावन के पहले के चार सोमवारों का पूजन शुरू

लखनऊ। राजेन्द्र नगर द्वितीय मार्ग स्थित महाकाल मंदिर में सोमवार को उज्जैन की तर्ज पर बाबा महाकाल का भव्य श्रंगार हुआ। संयोजक अतुल मिश्रा ने Sawan में पर्याप्त वर्षा की कामना करते हुए जलाभिषेक किया। इसके साथ ही उन्होंने बिहार में चमकी बुखार पर अंकुश लगाने के लिए आरती पूजन किया।
अतुल मिश्र ने बताया कि सावन में बाबा के श्रंगार का खासा महत्व होता है। इस क्रम में भक्तों की मांग पर सोमवार से पहले के चार सोमवारों पर भी बाबा का उज्जैन की तर्ज पर श्रंगार पूजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अमूमन श्रंगार में बेसन, चन्दन, गंगाजल, भात, हवन सामग्री, भस्म, मेवे, फल, रुद्राक्ष, कौड़ी, छोटे शंख, अनाज, कमल गट्टा, फूल, धतूरा, बेलपत्र, इत्र, त्रिशूल, डमरू आदि का प्रयोग किया जाता है। इन वास्तुओं से उज्जैन की तर्ज पर भस्म श्रंगार, शक्ति श्रंगार, त्रिकाल श्रंगार, शिव परिवार श्रंगार, गणेश श्रंगार, पीत वर्ण श्रंगार, नाग श्रंगार, सिद्धिविनायक श्रंगार, मुरलीधर श्रंगार, चंद्रदेव श्रंगार किया जाता है।
इस क्रम में Sawan से पहले 1, 8, 15 जुलाई को भी Sawan पूर्व सोमवार का विशेष श्रंगार किया जाएगा। उसके बाद सावन माह के चार सोमवार, 22 जुलाई, 29 जुलाई, 5 अगस्त और 12 अगस्त को पूजन श्रंगार होगा। सावन मास के चार सोमवार को सुबह 4 बजे महाकाल मंदिर की बाबा की भस्मारती का विशेष महत्व होने के कारण भक्त लोग दूर दूर से भस्मारती मे रात्रि 2 बजे से महाकाल मंदिर मे आना शुरू हो जाता हैं
पूजन अनिष्ठान की व्यवस्था मंदिर समिति के ए.के.दुबे, गिरीश चंद्र मनोज, पाठक शशांक, गर्ग नीरज गुप्ता, राहुल प्रकाश, गीता कपूर और अतुल मिश्रा शामिल है
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.