Sawan Songs : मन को भाने वाले सावन के पुराने गीत अभी से हो रहे हैं खूब डाउनलोड
सावन के गीत, मल्हार, कजरी, फिल्मी गीत, लोक गीत और पुराने गीत Sawan का महीना स्टार्ट होने से पहले ही होने लगे Download

लखनऊ. 28 जुलाई से सावन का महीना शुरू होने जा रहा है। अगर आप सावन माह को पूरे मजे के साथ बिताना चाहते हैं। तो तुरंत सावन माह में सुने जाने वाले सावन के गाने, मल्हार, कजरी, फिल्मी गीत, लोक गीत, MP3 और पुराने गीत को सुनकर पूरे महीने भर आनन्द ले सकते हैं। सावन माह का आनन्द लेने के लिए लोग Sawan mp3 song download करने के लिए इंटरनेट पर खोज रहे हैं। sawan mp3 song सुनने के लिए आप भी Download कर सकते हैं। इन गानों को सुनकर आप अपने लिए इस माह को और भी सुहाना बना सकते हैं।
लखनऊ के रहने वाले उज्जवल कुमार ने बताया है कि हमारे साथियों ने तो अभी से sawan ke purane gaane download करने के लिए इंटरनेट पर खोजना शुरू कर दिया है। ताकि sawan song को सुनकर सावन माह को और भी सुहाना बना सकें। एक तरफ से देखा जाए तो sawan ke purane geet बहुत ही अच्छे हैं। जिसे सुनकर लोग इस माह को पूरे आनन्द के साथ बिता सकते हैं। जो लोग सावन को पूरे मजे के साथ बिताना चाहते हैं। वह sawan mp3 song download करने के लिए इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं और download भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़े - बॉलीवुड के इन टॉप सांग्स से लीजिए सावन का मजा
इस गाने को जरूर download करके सुने
सावन का महीना, झुलावे चित चोर, धीरे झूलो राधे पवन करे शोर।
मनवा घबराये मोरा बहे पूरवैया, झूला डाला है नीचे कदम्ब की छैयां।
कारी अंधियारी घटा है घनघोर, धीरे झूलो राधे पवन करे शोर।
सखियां करे क्या जाने हमको इशारा, मन्द मन्द बहे जल यमुना की धारा।
श्री राधेजी के आगे चले ना कोई जोर, धीरे झूलो राधे, पवन करे शोर।
मेघवा तो गरजे देखो बोले कोयल कारी, पाछवा में पायल बाजे नाचे बृज की नारी।
श्री राधे परती वारो हिमरवाकी और, धीरे झूलो राधे पवन करे शोर।
सावन का महीना झूलावे चित चोर..........।।
इन गानों को download करके सावन माह को बनाएं और भी मजेदार
1. हाय हाय ये मजबूरी, ये मौसम और ये दूरी
2. सावन का महीना पवन करे शोर
3. रिमझिम घिरे सावन बहक बहक जाए रे मन
4. लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है
5. आज मौसम बेईमान बड़ा
6. प्यार का पहला पहला सावन
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज