scriptइतने से कम हुआ खाते में पैसा तो कटेगा सबसे अधिक चार्ज, आज से बैंक में हुआ बड़ा बदलाव | SBI Bank new rule for minimum account balance | Patrika News

इतने से कम हुआ खाते में पैसा तो कटेगा सबसे अधिक चार्ज, आज से बैंक में हुआ बड़ा बदलाव

locationलखनऊPublished: Oct 01, 2019 04:08:57 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

इन पांच नियम में हुए बदलाव
मिनिमम बैलेंस पांच हजार से घटकर हुआ तीन हजार
 

इतने से कम हुआ खाते में पैसा तो कटेगा सबसे अधिक चार्ज, आज से बैंक में हुआ बड़ा बदलाव

इतने से कम हुआ खाते में पैसा तो कटेगा सबसे अधिक चार्ज, आज से बैंक में हुआ बड़ा बदलाव

लखनऊ. अगर आपका खाता (SBI Account) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) में है तो यह बड़ी खबर आपके लिए है। SBI बैंक ने आज यानि 1 अक्टूबर से बैंक के कई नियम बदले है। इसके तहत बैंक (Bank) में पैसा जमा करने व निकालने के लिए कई नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अगर आप सबसे ज्यादा ट्रांजेक्शन (Transaction) करते है तो आपको बड़ा झटका है। साथ ही अगर आपके खाते में तीन हजार से कम पैसा है तो 80 रुपए जुर्माना व जीएसटी देना होगा।
इन पांच नियम में हुए बदलाव

1 अक्टूबर से NEFT, RTGS, मंथली मिनिमम बैलेंस, फ्री ट्रांजेक्शन समेत 5 नियमों में बैंक बड़े बदलाव किया है। आप 1 अक्टूबर से SBI में एक सीमा के बाद मुफ्त पैसे भी जमा नहीं कर पाएंगे। 1 अक्टूबर से बैंक में पैसा जमा करने की सीमा तय है। अगर आप तय सीमा से अधिक कैश अपने खाते में जमा करते हैं तो अब आपको उसका चार्ज देना पड़ेगा।
ज्यादा पैसा जमा करने पर लगेगा चार्ज

एसबीआई ने बैंक में पैसा जमा करने की सीमा तय कर दिया है। अगर आप इस समय सीमा से अधिक कैश अपने खाते में जमा करते हैं तो आपको अलग चार्ज देना होगा। नए नियम के तहत SBI के खाताधारक (Account holder) 1 अक्टूबर से 1 महीने में अपने खाते में केवल तीन बार ही रुपए जमा कर पाएंगे। अगर आप चौथी बार या उससे अधिक पैसा अपने खाते में जमा करने जाते हैं तो आपको हर ट्रांजेक्शन पर 50 रुपए प्लस 12 फीसदी GST का चार्ज देना होगा।

मिनिमम बैलेंस पांच हजार से घटकर हुआ तीन हजार

बैंक ने मिनिमम बैलेंस के नियम में बदलाव किया है। नए नियम के तहत आपको शहरों में मिनिमम बैलेंस को 5000 से घटाकर 3000 रुपए कर दिया जाएगा। वहीं सेमी अर्बन एरिया में 2000 रुपए और रूरल ब्रांच में 1000 रुपए मिनिमम बैलेंस का एवरेज मेंटेन करना होगा। वहीं 1 अक्टूबर से सेविंग अकाउंट होल्डर्स को 10 चेक फ्री मिलेंगे। इसके बाद हर चेकबुक के लिए 40 रु + जीएसटी देनी होगी। राजधानी में रह रहे लोगों का कहना है कि यह खबर एक बड़ा झटका है। जिनकी सैलरी कम है वह हर महीने इतना नहीं बचा पाता हो तो वह कैसे इस राशि को पूरा करेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो