Waseem Rizvi के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जारी कर दी नोटिस सुप्रीम कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दूसरे को जागरूक बनाने से पहले खुद संवेदनशील बनने की जरूरत है। ये संवेदनशील नहीं हैं। ये वातावरण को खराब कर रहे हैं। जस्टिस अजय रस्तोगी की अगुवाई वाली बेंच ने रिजवी की याचिका पर उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी किया है और अगली सुनवाई के लिए 17 मई की तारीख तय कर दी है।
Advocate बोले ये देखना भी जरूरी है कि क्या हुआ था? सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार के वकील से कहा है कि वह सिर्फ इस बात को नहीं देख रहे हैं कि क्या हुआ है बल्कि सजा , कस्टडी और जमानत सबकुछ समग्र तरीके से देख रहे हैं। जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की ओर से सीनियर एडवोकेट सिद्धार्थ लूथरा पेश हुए और कहा कि पिछले 4 महीने से रिजवी इस मामले में जेल में बंद हैं। इस दौरान कोर्ट ने सवाल किया कि आखिर धर्म संसद क्या है।
SC कोर्ट ने कहा शांति से रहे जीवन का आनंद लें तब लूथरा ने कहा कि हम आर्य समाजी हैं लेकिन हमने वीडियो देखा है कि कुछ भगवा ड्रेस में लोग वहां एकत्र होकर भाषण देते हैं। कोर्ट ने कहा कि वातारण खराब किया जा रहा है। ये शांति से रहें और जीवन का आनंद लें। तब लूथरा ने कहा कि बिल्कुल, लोगों को देश व नागरिकों के प्रति संवेदनशील बनाने की जरूरत है।