SC-ST के छात्रों को मिलेगा 3500 रुपए का स्कॉलरशिप, जानें क्या है योग्यता
लखनऊPublished: Sep 26, 2023 09:46:29 am
UP Scholarship Update: एंट्रेंस एग्जाम के बिना मैनेजमेंट कोटे के जरिए एडमिशन लेने वालों को छात्रवृत्ति या शुल्क भरपाई की योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
यूपी में SC-ST के कक्षा 9 और 10 के स्टूडेंट की स्कॉलरशिप अब 3000 रुपए से बढ़ाकर 3500 रुपए सालाना कर दी गई है। वहीं, कक्षा 10 से ऊपर इस योजना का लाभ लेने के लिए स्टूडेंट तभी एलिजिबल माने जाएंगे, जब पिछली कक्षा में उनके मिनिमम मार्क 50 % होंगे।