scriptSchool Holiday: 12 और 13 सितंबर को स्कूल में अवकाश की घोषणा, जानें वजह | School Holiday: Holiday announced in schools on 12th and 13th September, know the reason | Patrika News
लखनऊ

School Holiday: 12 और 13 सितंबर को स्कूल में अवकाश की घोषणा, जानें वजह

School Holiday: उत्तर प्रदेश में 12 और 13 सितंबर को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। इस दौरान 12 वीं तक के प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। प्रशासन ने 12 सितंबर को 6 जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। आइए जानते हैं क्या है वजह…

लखनऊSep 12, 2024 / 08:16 am

Aman Pandey

holiday list in September 2024, Public holiday, school closed in UP, up news, Uttar Pradesh,12 September, bank holiday, hindi news, holiday, office holiday, patrika news

Holiday List In September 2024

School Holiday: यूपी में लगातार 24 घंटे कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही। इसकी वजह से गलियों और कॉलोनियों में पानी भर गया। लगभग 57 जिलों में 11.4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। इसको देखते हुए यूपी सरकार ने 6 जिलों में 12वीं तक के स्कूल बंद करने का निर्देश दिए हैं। आइए आपको बताते हैं कहां-कहां बंद रहेंगे स्कूल…
हाथरस में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। मूसलाधार बारिश से इलाके में पानी भर गया है, जिसकी वजह से गेटों को खोलकर पानी निकाला जा रहा है। वहीं, कई जिलों में तो अभी भी बारिश जारी है। लखनऊ में शाम से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला पूरी रात रुक-रुक कर चलता रहा। वहीं, हाथरस, बदायूं,संभल, वाराणसी और बुलंदशहर में भी बारिश जारी रही।
School Holiday, School holiday in 2024, public holiday, School Closed, school Band

इन जिलों में छुट्टी का आदेश

प्रदेश में भारी बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने हाथरस, झांसी, आगरा, कन्नौज में कक्षा 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। वहीं, एटा में डीएम प्रेम रंजन सिंह ने 12 सितंबर को 12वीं तक के स्कूल को बंद रखने का आदेश दिया है। हाथरस में डीएम आशीष कुमार ने 12 और 13 सितंबर को छुट्टी का आदेश दिया है।

Hindi News / Lucknow / School Holiday: 12 और 13 सितंबर को स्कूल में अवकाश की घोषणा, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो