वर्ष में 119 दिन बंद रहेंगे विद्यालय School holiday in April 2022: अगर वर्ष 2022 की बात करें तो इस वर्ष में कुल 119 दिन विद्यालय बंद रहेंगे वर्ष 2022 में 8 बड़े पर्व रविवार को पढ़ रहे हैं। ऐसे में रविवार के चलते इन त्योहारों के दिन होने वाले अवकाश की अलग से छुट्टी नहीं मिल पाएगी। रविवार को सेकंड सैटरडे को छोड़कर पूरे वर्ष में 119 दिन विद्यालय बंद रहेंगे।
एभी बाकी हैं 100 दिनों के अवकाश मार्च तक तेरा रविवारों की छुट्टी हो गई हैं इसके अलावा जनवरी में 14 को मकर संक्रांति 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस 16 फरवरी को गुरु गोविंद और मार्च में होली की छुट्टियां बीत गई है। अब अप्रैल से लेकर 31 दिसंबर तक 100 दिनों का अवकाश रहेगा
दो दिनों की एक साथ छुट्टी वर्ष 2022 में जहां बड़ी संख्या में छुट्टियां रविवार को पढ़ रही है वहीं रविवार के आगे या पीछे पड़ रहे पर्व की वजह से लगातार दो दिन की छुट्टियां भी मिल रही है। इन पर्वों में बसंत पंचमी 5 फरवरी शनिवार को पढ़ चुकी है जिसका लाभ मिल चुका है। अब आगे बुद्ध पूर्णिमा 16 मई सोमवार स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त सोमवार चेहल्लुम विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर शनिवार दीपावली 24 अक्टूबर सोमवार सरदार वल्लभभाई पटेल जन्म तिथि 31 अक्टूबर सोमवार शामिल है। इन छुट्टियों पर 2 दिन की छुट्टी का एक साथ मिलने का लाभ मिलेगा।