School Open On Sunday: रविवार को भी खुलेंगे स्कूल, CM योगी ने दिया ये निर्देश
लखनऊPublished: Sep 30, 2023 09:36:02 am
School Open On Sunday: यूपी के सभी स्कूल अब रविवार को भी खुलेंगे। स्कूल खुलने के यह आदेश CM योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं।
इस रविवार यानी 1 अक्टूबर को सभी प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया गया है। गांधी जयंती के दिन स्कूलों में स्वच्छांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में स्कूलों में 1 अक्टूबर को एक घंटे का श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।