Lucknow Crime Update: लखनऊ में तेज हॉर्न का कहर, माँ के सामने बेटे ने की हत्या, जानिए पूरी घटना
लखनऊPublished: Aug 26, 2023 08:44:53 am
Lucknow Big Crime News : लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को खौफ में डाल दिया है। तेज हॉर्न बजाने पर बच्चों के सामने हुई हत्या, आरोपी फरार।


Live Lucknow News
crime news : मोहनलालगंज के खुजेहटा मजरा बेल्हियाखेड़ा गांव में अखिलेश कुमार यादव (49) पत्नी गुडिय़ा तथा दो बेटों तन्मय व अभिनव के साथ रहते थे। अखिलेश ने अपने बड़े भाई राकेश कुमार के यदुराई विश्वनाथ प्रसाद इंटर कालेज में अपनी वैन लगा रखी थी। जिसे वो खुद चलाकर बच्चों को कालेज लाने व छोडऩे का काम करते थे। बड़े भाई राकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह 7.40 बजे के करीब छोटा भाई अखिलेश वैन लेकर हेल्पर के साथ बच्चे लेने नगराम के देवती मजरा डोभिया गांव गया था।