प्रदेश में आज से खुल जाएंगे परिषदीय स्कूल, उपस्थिती कम होने की आशंका,ये है कारण
लखनऊPublished: Jul 03, 2023 09:58:23 am
उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद से संबद्ध सभी विद्यालय आज से खुल जाएंगे। प्रशासन द्वारा विद्यालयों में साफ-सफाई सहित सभी व्यवस्थाओं दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।
ग्रीष्मावकाश के बाद सोमवार से खुल रहे परिषदीय स्कूलों में समय पर पढ़ाई और विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जांच के लिए विशेष निरीक्षण अभियान शुरू किया जाएगा। यह अभियान पांच जुलाई से शुरू होगा और 31 जुलाई तक चलेगा। निरीक्षण के लिए सभी जिलों में टीमें भेजी जाएंगी। लापरवाही मिलने पर शिक्षकों व जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।