बिटिया बरसों बाद अब गांव में साफ पानी पीने को मिल रहा है, केंद्रीय सचिव से बोली महिलाएं
लखनऊPublished: Oct 12, 2023 07:08:46 am
केंद्रीय सचिव ने गांव में घर-घर जाकर महिलाओं, बुर्जुगों व बच्चों से जानी हर घर जल योजना की हकीकत। महिलाओं को बताए क्लोरीनयुक्त पानी पीने के फायदे।


बच्चों से घुल-मिल गई केन्द्रीय सचिव
क्यों माई--घर में जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से जो नल लगा है उससे दिन में कितनी बार पानी मिल रहा है ? पानी साफ है या नहीं ?, प्रेशर तो कम नहीं आता है ?... यह वह सवाल हैं जो जल शक्ति मंत्रालय की सचिव विनी महाजन ने अपने निरीक्षण के दूसरे दिन मोहनलालगंज के दहियर गांव में घर-घर जाकर महिलाओं से किये।