scriptआईपीसी की धारा 188 के तहत जारी किया गया नोटिस | Section 188 of IPC latest news | Patrika News

आईपीसी की धारा 188 के तहत जारी किया गया नोटिस

locationलखनऊPublished: Oct 14, 2019 08:52:55 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

सख्त हुए कानून

आईपीसी की धारा 188 के तहत जारी किया गया नोटिस

आईपीसी की धारा 188 के तहत जारी किया गया नोटिस

लखनऊ , फाइट द वाइट अभियान के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभागों की टीमों ने 1716 घरों तथा विभिन्न स्थानों पर मच्छर जनक स्थितियों का सर्वेक्षण किया जिनमें 42 घर व स्थानों पर मच्छर जनक स्थितियां पाए जाने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत संबंधित को नोटिस जारी की गई जिनमें प्रमुख स्थान निम्नवत हैं।
1 मानस एनक्लेव इंदिरा नगर
2 छाछी कुआं
3 बांग्ला बाजार 4 अंगूरी बाग
5 गौहर हाता
6 सर्वेंट क्वार्टर राज भवन कॉलोनी
इसके अतिरिक्त जनपद के 4 स्कूलों में टीमों द्वारा डेंगू की रोग के बचाव एवं रोकथाम के संबंध में स्वास्थ शिक्षा भी दी गई। आज लखनऊ जनपद में 22 डेंगू के धनात्मक मरीज गढ़ी कनौरा, बुद्धेश्वर, विभूति खंड, सरोजिनी नगर, विकासनगर, ठाकुरगंज बसंत विहार कॉलोनी, विभव खंड, सीएसआईआर कॉलोनी, खदरा, इंदिरा नगर, अर्जुनगंज गोमतीनगर , एलडीए कॉलोनी ,तकरोही फैजुल्ला गंज मलिहाबाद ,जानकीपुरम ,केशव नगर लखनऊ में पाए गए इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा सोर्स रिडक्शन तथा स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई तथा नगर निगम को उक्त क्षेत्रों में सघन फागिंग अभियान एवं व्यापक सफाई व्यवस्था कराए जाने हेतु सूचित किया गया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो