scriptPeris तक जाएगी Lucknow की जरी-जरदोजी कला | Seeking Lucknow art 'jari-darjodi' in Paris | Patrika News

Peris तक जाएगी Lucknow की जरी-जरदोजी कला

locationलखनऊPublished: Aug 06, 2015 04:18:00 pm

पेरिस निवासी उद्यमी मैक्सीमिलियानो मोदेस्ती ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की, उप्र के ज़री-ज़रदोज़ी कारीगरों साथ मिलकर काम करना चाहते हैं…।

Lucknow jari-jardozi will be to Paris

Lucknow jari-jardozi will be to Paris

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से पेरिस निवासी उद्यमी मैक्सीमिलियानो मोदेस्ती ने यहां उनके सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर मुलाकात की। मोदेस्ती एक उद्यमी हैं और वे उत्तर प्रदेश के ज़री-ज़रदोज़ी कारीगरों तथा अन्य कारीगरों के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं और उत्पादों का निर्यात करना चाहते हैं।

मुलाकात के दौरान मैक्सीमिलियानो ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे कौशल विकास कार्यक्रम की सराहना की और उन्होंने प्रदेश के कारीगरों का मांग के अनुरूप कौशल विकास करते हुए उनके साथ काम करने की इच्छा भी जतायी। 

वर्तमान में मैक्सीमिलियानो मुम्बई से ही अपना निर्यात सम्बन्धित कार्य करते हैं, परन्तु अब वे उत्तर प्रदेश को अपना कार्यक्षेत्र बनाना चाहते हैं। इस समय वे लखनऊ के ज़री-ज़रदोज़ी के 50 लोगों के समूह के साथ एक पॉयलट प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। वे अब इस समूह की संख्या बढ़ाकर 1,000 करना चाहते हैं, ताकि इन कारीगरों का कौशल विकास करते हुए विदेश की मांग के अनुरूप उत्पाद तैयार किये जा सकें।

मुख्यमंत्री ने मैक्सीमिलियानो के प्रयास की सराहना की और उनको हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश असीमित सम्भावनाओं का प्रदेश है, जहां मानव संसाधन तथा प्राकृतिक संसाधन प्रचुरता में उपलब्ध हैं। प्रदेश की अवस्थापना सुविधाओं में लगातार सुधार और विस्तार भी हो रहा है, जिसका लाभ उद्यमी बड़े पैमाने पर उठा सकते हैं। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो