Seema Haider: हुस्न हाजिर है मुहब्बत की सजा पाने को...रोते हुए सीमा ने पाकिस्तान को लेकर कह दी ये बात
लखनऊPublished: Jul 21, 2023 03:39:45 pm
Seema Haider: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को लेकर हर रोज नई-नई बातें सामने आ रही हैं। चार बच्चों के साथ उसे पाकिस्तान वापस भेजने की चर्चा को लेकर सीमा ने बड़ा बयान दिया है। आइए बताते हैं सीमा ने पाकिस्तान को लेकर क्या कहा?


सीमा हैदर ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया।
Seema Haider: पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भागकर भारत पहुंची सीमा हैदर और सचिन को एटीएस ने पूछताछ के बाद घर भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूछताछ के दौरान एटीएस को सीमा-सचिन से पूछताछ के दौरान कुछ अहम जानकारियां मिली हैं। फिलहाल एटीएस समेत अन्य इंटेलिजेंस एजेंसियां इनकी पड़ताल में जुटी हैं। अब सीमा को पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाएगा या वह भारत में रहेगी। इसका फैसला तो कानून करेगा, लेकिन ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा स्थित सचिन के घर पहुंचने पर सीमा से पाकिस्तान भेजने को लेकर बात की गई। इसपर सीमा ने पाकिस्तान को लेकर बड़ी बात कही है।