script18 सितंबर को वाराणसी में मोदी को घेरेंगे शिक्षामित्र | Shikshamitra will be begird to modi in Varanasi on 18 September | Patrika News

18 सितंबर को वाराणसी में मोदी को घेरेंगे शिक्षामित्र

locationलखनऊPublished: Sep 16, 2015 02:38:00 pm

कोर्ट ने 1.75 लाख शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन पर रोक लगा दी है।

Protest

Protest

लखनऊ। 18 सितंबर को मोदी से मिलने के लिए पूरे यूपी से शिक्षामित्रों ने वाराणसी पहुंचने की योजना बनाई है। ये शिक्षामित्र मोदी के स्वागत के लिए नहीं, बल्कि हाईकोर्ट के उस फैसले के विरोध में मिलने जा रहे हैं, जिसके तहत कोर्ट ने 1.75 लाख शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन पर रोक लगा दी है।

यूपी शिक्षामित्र एशोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र शाही का कहना है कि पूरे यूपी से शिक्षामित्र मोदी से मिलने के लिए वाराणसी पहुंचेंगे। इसके लिए वाराणसी स्थित मोदी के संसदीय ऑफिस में ज्ञापन देकर समय मांगा गया है। शिक्षामित्रों को अपने परिवारसहित आने को कहा गया है।

सिर्फ वाराणसी मंडल में 22 हजार से ज्यादा शिक्षामित्र हैं। जब तक हाईकोर्ट के फैसले को वापस नहीं लिया जाता है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो