लिंकःhttps://youtu.be/4yb6zA2Dwp0 ऐसे में अब उनका सॉन्ग ‘बेचे बलमुआ अनार’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। इसमें शिल्पी राज का साथ स्वीट अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने दिया हैं। जिन्होंने अभी हाल ही में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के साथ अपना एक्ससीलुसिव की कॉन्ट्रैक्ट साइन किया हैं।
सांग में माही श्रीवास्तव अपने पति के बिज़नेस के बारे में चर्चा व अपनी लाइफ के बारे में बता रही हैं। वे कहती हैं बड़ी खुशहाल जिंदगी मोर चलेला, हमार सइयां का बिज़नेस बेजोड़ चलेला अब होला न चिंता फिकरिया बेचे बलमुआ अनार हो छपरा के बजरिया।
इसे भी पढ़े: Youtube Top म्यूजिक वीडियोज चार्ट्स में शिल्पी राज के दो गाने 6वे और 9वे नंबर पर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत 'बेचे बलमुआ अनार' के लिरिक्स विजय चौहान, सिंगर शिल्पी राज, फीचर माही श्रीवास्तव, म्यूजिक आर्या शर्मा, निर्माता रत्नाकर कुमार, निर्देशक भोजपुरिया, कोरियोग्राफर गोल्डी जैसवाल एंड बॉबी जैक्सन,एडिटर मीत जी, प्रोडक्शन हेड ज़ुबैर शाह और पंकज सोनी हैं। गाने के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं।
इसे भी पढ़े: Entertainment: BEFA बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर अवार्ड से नवाजे गये मुन्ना दुबे