वाह रे शिवपाल! जिस अफजाल के चलते सपा के दो फाड़ करा डाले, आज उसी को बुला रहे
लखनऊPublished: Feb 23, 2023 05:37:59 pm
Shivpal Singh Yadav and Afzal Ansari: ये साल 2016 था, शिवपाल यादव को अफजाल अंसारी के साथ लेने के फैसले को अखिलेश ने पलट दिया था और वो जहर का घूट पीकर रह गए थे।


शिवपाल यादव (बीच में) के साथ अफजाल अंसारी (हरे गमछे में)
शिवपाल यादव मंगलवार को बलिया में थे। इस दौरान उनसे अफजाल अंसारी को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि उनका पार्टी में स्वागत है। किसी नेता को पार्टी में आने का न्योता देना साधारण सी बात लगती है लेकिन ऐसा है नहीं। अंसारी परिवार के नाम पर कभी शिवपाल और अखिलेश ऐसे लड़े थे कि शिवपाल को सपा ही छोड़नी पड़ी थी।