सपा की तारीफ, भाजपा पर कटाक्ष शिवपाल सिंह यादव योगी सरकार के मुफ्त स्मार्टफोन टैबलेट योजना की तारीफ कर चुके हैं। भाजपा की तरफ उनके नरम रुख को देखते हुए तब भी उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं तेज थीं। हालांकि, रविवार को जसवंतनगर में टैबलेट वितरण कार्यक्रम में पहुंचे शिवपाल ने सपा के शासन की तारीफ की तो भाजपा पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि आज बिजली कब आती है और कब जाती है, कुछ पता नहीं रहता। सपा सरकार में बिजली की समस्या नहीं थी। अखिलेश से मतभेदों के बीच शिवपाल का यह बयान अहम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें
5 सालों में प्रदेश के बुनकरों को योगी सरकार देगी बड़ा तोहफा, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग की ओर से बांटे जाएंगे सोलर लूम
कोर्ट के फैसले की तारीफ के जरिये संकेत लखीमपुर खीरी में किसानों को जीप से कुचलने के आरोपी और केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्र टेनी की जमानत रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कुछ देर बाद भारत की न्याय व्यवस्था की तारीफ की। शिवपाल ने कहा, 'इसलिए सर्वोच्च न्यायालय सर्वोच्च है। सर्वोच्च न्यायालय की असंदिग्ध स्वतंत्रता, निष्पक्षता और स्वायत्तता को नमन। भारत की न्याय व्यवस्था उम्मीद की एक किरण है।' 'सब कुछ हो रहा ठीक'- ओम प्रकाश राजभर ओम प्रकाश राजभर ने शिवपाल के सपा से पूरी तरह के नाता तोड़ने की खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि सब कुछ ठीक हो रहा है। शिवपाल को लेकर कोई खिचड़ी न पकाई जाए। मेरी उनसे बात हो चुकी है और हम सब साथ मिलकर तय करेंगे।