लखनऊ

शिवपाल ने पहली बार मायावती और अखिलेश गठबंधन पर तोड़ चुप्पी, कही ये बात

उन्होंने कहा कि मायावती व अखिलेश के इस समझौते से मुझे कोई दिक्कत नहीं थी

लखनऊOct 01, 2019 / 01:32 pm

Ruchi Sharma

शिवपाल ने पहली बार मायावती और अखिलेश पर तोड़ चुप्पी, दिया बड़ा बयान, कांग्रेस को लेकर की ये बात

लखनऊ. देश के सबसे बड़े सियासी कुनबे के मजबूत स्तंभ रहे शिवपाल सिंह यादव (Shivpal singh yadav ) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संगठन पर मजबूत पकड़ रखने वाले शिवपाल पारिवारिक मतभेदों के चलते अपनी अलग पार्टी बनाने को मजबूर जरूर हुए। अब वे अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का विलय करने को बिल्कुल तैयार नहीं है। उन्होंने साफ कह दिया कि वे विलय नहीं गठबंधन करेंगे। वहीं लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी व बहुजन समाजपार्टी के गठबंधन को लेकर पहली बार शिवपाल ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि मायावती व अखिलेश के इस समझौते से मुझे कोई दिक्कत नहीं थी। पर इस गठबंधन में मुझे भी शामिल करना चाहिए। कांग्रेस को भी शामिल कर हम भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर दे सकते थे। मैंने हमेशा से कहा कि बिना हमारे भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देना मुश्किल है।
वहीं कल मैनपुरी आए शिवपाल सिंह यादव का दर्द एक बार फिर छलक आया। शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा कि हमने उन्हें नेता माना, सीएम माना लेकिन कुछ षड्यंत्रकारी (साजिशकर्ता) सफल हो गए, जिसका खामियाजा समाजवादी पार्टी का उठाना पड़ा। शिवपाल यादव ने कहा कि उनके मन में अभी भी पूरी गुंजाइश बची है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.