scriptशिवपाल यादव ने योगी सरकार के बजट को बताया निराशाजनक | Shivpal Singh Yadav statement over UP Budget 2019 20 | Patrika News

शिवपाल यादव ने योगी सरकार के बजट को बताया निराशाजनक

locationलखनऊPublished: Feb 07, 2019 05:45:56 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

शिवपाल सिंह यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार के बजट को निराशाजनक, दिशाहीन और उद्देश्यविहीन बताया है।

Shivpal Singh Yadav

शिवपाल यादव ने योगी सरकार के बजट को बताया निराशाजनक

लखनऊ. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार के बजट को निराशाजनक, दिशाहीन और उद्देश्यविहीन बताया है। उन्होंने कहा कि यूपी बजट में रोजगार बढ़ाने, किसानों व गरीबों के उत्थान की कोई योजना नहीं है। विभिन्न योजनाओं व सब्सिडी के आंकड़ों से प्रतीत होता है कि सरकार पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों, किसानों, नौजवानों व छोटे और मझौले उद्यमों के लिए केवल खोखले वादे कर रही है।
गुरुवार को योगी सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने विधानसभा में 4.79 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। इस बजट में बजट में 21 हजार 212 करोड़ 95 लाख की नई योजनाएं सम्मिलित की गई हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर वर्ग के मतदाता को लुभाने की कोशिश की है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने तीसरे बजट में हिंदुत्व के मुद्दे को धार देने के साथ ही अल्पसंख्यक कल्याण का भी पूरा ख्याल रखा है।

योगी सरकार का पूरा बजट पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- योगी सरकार का बजट

ट्रेंडिंग वीडियो