सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुलायी सहयोगी दलों के विधायकों की बैठक, नाराज शिवपाल पहुंचे दिल्ली
लखनऊPublished: Mar 28, 2022 06:16:31 pm
26 मार्च को लखनऊ में सपा मुख्यालय में हुई पार्टी विधायक दल की बैठक में शिवपाल को आमंत्रित नहीं किया गया। जिससे शिवपाल यादव बेहद नाराज हो गये थे। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वह अपने गृह जिले इटावा जा रहे हैं, जहां अपने लोगों के बीच बैठकर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे और उसके बाद कोई सही ऐलान किया जाएगा।


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुलायी सहयोगी दलों के विधायकों की बैठक, नाराज शिवपाल पहुंचे दिल्ली
अखिलेश यादव ने सोमवार को सहयोगी दलों के विधायकों की बैठक बुलाई है। लेकिन इसमें शिवपाल सिंह यादव शामिल नहीं हुए। शिवपाल रविवार को इटावा से नई दिल्ली चले गये। आपको बता दें कि शिवपाल यादव, सपा विधायकों की बैठक में न बुलाए जाने से काफी नाराज़ चल रहे हैं। शिवपाल के मुताबिक चूंकि उन्होंने समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर विधानसभा चुनाव लड़ा था लिहाज़ा तकनीकी रूप से उन्हें भी बैठक में बुलाया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब शिवपाल दिल्ली पहुँच गये हैं। जहाँ उन्होंने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर अपना दर्द बयाँ किया। दिल्ली में होने के चलते शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को विधानसभा सदस्य की शपथ भी नहीं ली।