scriptशिवसेना ने हिटलर से की सीएम योगी की तुलना, जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा महाराष्ट्र सरकार सौतेली मां बन जाती तो यूपी वापस न आते प्रवासी | shivsena slams cm yogi adityanath regarding migrant labourers | Patrika News
लखनऊ

शिवसेना ने हिटलर से की सीएम योगी की तुलना, जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा महाराष्ट्र सरकार सौतेली मां बन जाती तो यूपी वापस न आते प्रवासी

सामना के संपादकीय में संजय राउत ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर से की है

लखनऊMay 25, 2020 / 08:56 am

Karishma Lalwani

शिवसेना ने हिटलर से की सीएम योगी की तुलना, जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा महाराष्ट्र सरकार सौतेली मां बन जाती तो यूपी वापस न आते प्रवासी

शिवसेना ने हिटलर से की सीएम योगी की तुलना, जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा महाराष्ट्र सरकार सौतेली मां बन जाती तो यूपी वापस न आते प्रवासी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और शिवसेना (Shivsena) के मुखपत्र सामना के संपादक व राज्यसभा सांसद संजय राउत के बीच शब्दों की जंग छिड़ गई है। सामना के संपादकीय में संजय राउत ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर से की है। राउत ने प्रवासी मजदूरों को लेकर सीएम योगी पर हमला बोला है। उधर, सीएम योगी ने संजय राउत पर पलटवार करने हुए कहा कि अगर महाराष्ट्र सरकार प्रवासी श्रमिकों के लिए सौतेली मां भी बन गई होती, तो वे वापस उत्तर प्रदेश नहीं आते।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस मुद्दे पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए हैं। एक ट्वीट में संजय राउत को टैग करते हुए लिखा गया है, ‘एक भूखा बच्चा ही अपनी मां को ढूंढता है। यदि महाराष्ट्र सरकार ने ‘सौतेली मां’ बन कर भी सहारा दिया होता तो महाराष्ट्र को गढ़ने वाले हमारे उत्तर प्रदेश के निवासियों को प्रदेश वापस न आना पड़ता।’
एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि उद्धव ठाकरे के व्यवहार के लिए मानवाता कभी माफ नहीं करेगी। अपने खून पसीने से महाराष्ट्र को सींचने वाले कामगारों को शिवसेना-कांग्रेस की सरकार से सिर्फ छलावा ही मिला। लॉकडाउन में उनसें धोखा किया, उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया और घर जाने को मजबूर किया। इस अमानवीय व्यवहार के लिए मानवता उद्धव ठाकरे को कभी माफ नहीं करेगी।
प्रवासी मजदूरों को लेकर हमलावर हुए संजय राउत

सामना के संपादकीय में राउत ने लिखा, ‘सीएम योगी द्वारा यूपी में प्रवासियों के खिलाफ किए गए अत्याचार यहूदियों के खिलाफ हुए अत्याचारों के जैसे हैं। देशभर से आने वाले मजदूरों को उनके मूल स्थानों पर जाने की अनुमति नहीं है।’ बता दें कि हाल ही में यूपी के सीएम ने जिले के अधिकारियों को पैदल, साइकल या ट्रकों पर आने वाले प्रवासी मजदूरों को रोकने का आदेश दिया था। हालांकि साथ में उन्होंने यह भी कहा था कि अधिकारी मजदूरों के लिए भोजन और आश्रय की व्यवस्था करें और उन्हें बसों से उनके गांवों तक पहुंचाएं।

Home / Lucknow / शिवसेना ने हिटलर से की सीएम योगी की तुलना, जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा महाराष्ट्र सरकार सौतेली मां बन जाती तो यूपी वापस न आते प्रवासी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो