लखनऊ

मंगलवार से राजधानी में खुलेंगे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, डीएम ने जारी किया आदेश

राजधानी में मंगलवार से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खुल रहे हैं

लखनऊMay 25, 2020 / 04:41 pm

Karishma Lalwani

,,,,मंगलवार से राजधानी में खुलेंगे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, डीएम ने जारी किया आदेश

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में मंगलवार से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (Shopping Complex) खुल रहे हैं। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लखनऊ में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खोलने की अनुमति दी है। हालांकि, इस दौरान भी लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। वहीं जिन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में सेंट्रल एसी लगे हैं, वे अगले आदेश तक बंद रहेंगे। शनिवार को डीएम ने इसको लेकर एक विस्तृत आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि अगर कॉम्प्लेक्स में लिफ्ट लगी है तो एक बार में लिफ्ट मैन के अलावा सिर्फ तीन लोग प्रवेश कर सकेंगे। लिफ्ट में बिना मास्क के किसी को एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके अलावा दुकानें छह दिन खुलेंगी और सातवें दिन पूरी बिल्डिंग का सैनिटाइजेशन करवाना होगा।
यहां नहीं खुलेंगे कॉम्प्लेक्स

– अमीनाबाद बाजार और आसपास का इलाका।

– लाटूश रोड।

– नजीराबाद रोड।

– बीएन रोड (कैसरबाग चौराहे से बापूभवन चौराहा)।

– कैंट रोड (बर्लिंग्टन चौराहे से कैसरबाग चौराहा)।
– कैसरबाग चौराहे से कैसरबाग बस स्टैंड चौराहा।

– कैसरबाग बस स्टैंड से मौलवीगंज चौराहा।

– मौलवीगंज चौराहे से रकाबगंज तक।

– हीवेट रोड।

– लालबाग और इसके आसपास।

– जय हिंद मार्केट।
– नादान महल रोड।

– चरक चौराहे से मेडिकल चौराहा और मेडिकल चौराहे से कन्वेंशन सेंटर चौराहे तक।

– नक्खास मार्केट।

– कैंट स्थित मस्जिद अली जान के आसपास।

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन परीक्षा खर्चीली, छात्र भी टेक्नोसेवी नहीं, कुलपतियों की कमेटी ने रिपोर्ट में बताई परेशानी

Home / Lucknow / मंगलवार से राजधानी में खुलेंगे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, डीएम ने जारी किया आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.