इससे पूर्व शिया पीजी कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत काफी खराब रही और उसके तीन विकेट केवल 25 रन पर गिर गए। पीरज़ादा (27) व मोहम्मद रिजवान अली (32) और राज यादव(20) रन की बदौलत शिया पीजी कॉलेज किसी तरह से 100 का आंकड़ा पार कर सका।
इस तरह से शिया पीजी कॉलेज ने 20 ओवर में सात विकेट पर 121 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रहा। श्रीजेएनएमपीजी कॉलेज की तरफ से उत्कर्ष, संकेत कुमार, शिव धमन, आयुष व प्रखर ने क्रमश: एक-एक विकेट चटकाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीजेएनएमपीजी कॉलेज ने संकेत कुमार (51 ) और कृतु राज सिंह (55) की बदौलत मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया। संकेत कुमार ने 37 गेंदों पर पांच चौके व दो छक्कों की मदद से शानदार 51 रन बनाये।
जबकि कृतु राज सिंह 31 गेंदों पर सात चौके व तीन छक्कों के सहारे जोरदार 55 रन की पारी खेली। इस तरह से श्रीजेएनएमपीजी कॉलेज ने 13.3 ओवर में तीन विकेट पर 125 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से अपने नाम कर लिया। Man of the Match - Sanket Kumar