scriptस्वंय भगवान से बढ़कर है भगवान का नाम – लक्ष्मी प्रिया | Shrimad Bhagwat Katha in lucknow | Patrika News

स्वंय भगवान से बढ़कर है भगवान का नाम – लक्ष्मी प्रिया

locationलखनऊPublished: Dec 27, 2020 06:39:49 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

स्वंय भगवान श्रीकृष्ण ने जिस समय पूतना का वध किया

स्वंय भगवान से बढ़कर है भगवान का नाम - लक्ष्मी प्रिया

स्वंय भगवान से बढ़कर है भगवान का नाम – लक्ष्मी प्रिया

लखनऊ। विश्वनाथ मन्दिर के 29वें स्थापना दिवस के मौके पर श्रीरामलीला पार्क सेक्टर-’ए’ सीतापुर रोड योजना कालोनी में स्थित मन्दिर परिसर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन रविवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आज मइया यशोदा के द्वार बधाई बाज रही। चलो देखे नन्द घर लाला हुआ, यदुवंश चन्द्र नन्द घर उजाला हुआ व लल्ला जन्म सुनि आई, यशोदा मैया दे दो बधाई। जैसे भजनों पर वहां मौजूद भक्त झूम उठे। जिसके पश्चात् भगवान श्रीकृष्ण के बाल लीलाओं का वर्णन करते हुये कथाव्यास पूज्या लक्ष्मी प्रिया ने कहाकि परब्रह्म परमात्मा ने अपने दिये हुये वचनों को पूरा करने के लिये एंव समस्त जगत के कल्याणार्थ पूतना राक्षसी को बालभाव दिखाकर स्तनपान कराते हुये उसको अपने ही तेज में मिला लिया।
भगवान के संकीर्तन का महत्व बताते हुये उन्होंने कहाकि स्वंय भगवान श्रीकृष्ण ने जिस समय पूतना का वध किया उस समय सारे ग्वालवालों ने भगवान के दीघायु होने के लिये भगवान के नाम का संकीर्तन किया। इससे यह सिद्ध होता है कि भगवान का नाम स्वंय भगवान से बढ़कर है। पूज्या लक्ष्मी प्रिया ने कहाकि श्रीराम कथा हमें जीने की कला सिखाती है और श्रीमद भागवत कथा हमारी मृत्यु सुधारती है। प्रसंग से लक्ष्मी प्रिया ने बताया कि मोह का नशा दिखाई भी नहीं देता और ऐसा चढ़ता है कि उतरता ही नहीं। लेकिन जो सत्संग का आश्रय करते हैं वह हर समय परमात्मा की कृपा के पात्र भगवान के सन्निकट होते है। उन्होंने कहाकि कथा श्रवण करने से शांति मिलती है। आनंद आता है, इसलिये हमें अभिमान नहीं करना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो