scriptहर महीने सिर्फ सैकड़ों में करें बचत, मिलेगा लाखों का हैंडसम रिटर्न | Simple ways to save your money for future | Patrika News

हर महीने सिर्फ सैकड़ों में करें बचत, मिलेगा लाखों का हैंडसम रिटर्न

locationलखनऊPublished: Jan 09, 2019 07:05:40 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

बढ़ती महंगाई के इस दौर में पैसा कमाना जितना जरूरी है, बचत करना भी उतना ही जरूरी है…

future savings

हर महीने सिर्फ सैकड़ों में करें बचत, मिलेगा लाखों का हैंडसम रिटर्न

लखनऊ. बढ़ती महंगाई के इस दौर में पैसा कमाना जितना जरूरी है, बचत करना भी उतना ही जरूरी है। कहते हैं कि पैसे पेड़ पर नहीं उगते, लेकिन आपको अपने जेब खर्च से ही सुनहरे भविष्य के लिए रकम बचानी पड़ेगी। आर्थिक जानकार कुल कमाई की कम से 30 फीसदी रकम बचाने की सलाह देते हैं। जरूरी है इच्छाशक्ति की। कम उम्र में इनवेस्टमेंट बेहतर रिजल्ट दिला सकता है। वैसे तो मार्केट में कई स्कीमें हैं, लेकिन आज हम आपको एसआईपी (सिस्टेमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान) के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप बेहतर रिटर्न ले सकते हैं।
एसआईपी (सिस्टेमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान)- प्रूडेंड, लखनऊ के मैनेजर विकास गुप्ता बताते हैं कि अगर आपकी उम्र 25 वर्ष है और आप प्रति महीने पांच हजार रुपये निवेश करते हैं अगर यह राशित प्रस्तावक की 60 साल की उम्र पूरी होने तक जमा किया जाती है तो रिटायरमेंट तक यह राशि करीब दो करोड़ रुपये हो सकती है। इस दौरान कम से कम 10 फीसदी ब्याज मिलता है। यह सुविधा लगभग हर बैंकों में उपलब्ध है। इस स्कीम के तहत आप कभी भी अपना पूरा या आंशिक रकम निकाल सकते हैं। अगर आप चाहें तो प्रतिमाह 500 रुपये भी जमा कर सकते हैं। एक साल बाद कभी भी पूरा पैसा निकाल सकते हैं।
आपके लिये यह भी स्कीमें हैं फायदेमंद
भारत सरकार ने पोस्ट ऑफिस के जरिये कई स्कीमें निकाली हुई हैं। इनमें सेविंग्स अकाउंट, रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट, टाइम डिपॉजिट स्कीम, मंथली इनकम स्कीम, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, एनएससी, किसान विकास पत्र और पीपीएफ शामिल हैं। अलग-अलग स्कीमों में ब्याज दर, परिपक्वता अवधि (मैच्योरिटी पीरियड) अलग-अलग होते हैं। किसी भी बैंक में आप न्यूनतम साल भर के लिए ही रिकरिंग डिपॉजिट कर सकते हैं, जो बाद में आपको ब्याज समेत एकमुश्त रकम मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो