साल 2018 में दर्ज हुआ था केस मशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ अक्टूबर 2018 में आशियाना थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। आशियाना के स्टेटस क्लब में था प्रोग्राम
बता दें कि आशियाना के स्टेटस क्लब में सपना चौधरी का एक शो आयोजित किया गया था लेकिन वह शो में नहीं पहुंचीं। सपना चौधरी का शो के लिए सैकड़ों लोगों ने टिकट खरीदे थे। सपना चौधरी के शो पर नहीं आने पर लोगों ने हंगामा किया था जिस पर आयोजकों के खिलाफ पुलिस की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई थी। एफआईआर में सपना चौधरी का भी नाम था।
कोर्ट ने जारी किया था NBW कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे लेकिन वह हाजिर नहीं हुईं थी। आज मगलवार को सपना चौधरी मास्क लगाकर एसीजेएम-5 की कोर्ट पहुंची और सरेंडर कर दिया। उनके साथ आए वकीलों ने अपना पक्ष रखा जिसके बाद कोर्ट ने सपना को अंतरिम जमानत दे दी।
सपना चौधरी समेत 6 लोग हैं आरोपी बता दें कि आशियाना थाने के दारोगा फिरोज खान ने 14 अक्टूबर 2018 को इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में सपना के अलावा कार्यक्रम के आयोजक जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय को भी आरोपी बनाया गया था। मुकदमे में आरोप है कि सपना चौधरी को 13 अक्टूबर 2018 को स्मृति उपवन में कार्यक्रम पेश करना था। इसके लिए 300 रुपये प्रति टिकट की दर से टिकट बेचे गए थे। कार्यक्रम के लिए स्मृति उपवन में हजारों की संख्या में लोग आए थे लेकिन जब सपना रात 10 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचीं तो भीड़ ने टिकट का धन वापस देने की मांग को लेकर हंगामा किया था।