scriptSinger Neha Singh Rathore song against Modi government goes viral | Neha Singh Rathore New Song: लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने केंद्र सरकार पर फिर किया हमला, सैंगोल से लेकर पहलवानों तक का किया जिक्र, आप भी सुनें | Patrika News

Neha Singh Rathore New Song: लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने केंद्र सरकार पर फिर किया हमला, सैंगोल से लेकर पहलवानों तक का किया जिक्र, आप भी सुनें

locationलखनऊPublished: Jun 01, 2023 09:46:56 pm

Submitted by:

Vishnu Bajpai

Neha Singh Rathore New Song: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का एक नया गाना आया है, इस गानों को उन्होंने अपने ट्विटर पर 'मेडल बहे गंगा धार ऐ सैंगोल सरकार!' नाम के साथ शेयर किया जो काफी वायरल हो रहा है।

Singer Neha Singh Rathore song against Modi government goes viral
नेहा सिंह राठौर
Neha Singh Rathore New Song: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का एक नया गाना आया है, इस गानों को उन्होंने अपने ट्विटर पर 'मेडल बहे गंगा धार ऐ सैंगोल सरकार!' नाम के साथ शेयर किया जो काफी वायरल हो रहा है। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर अपने गाने के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोला है। इस गाने में नेहा ने एक तरफ धरना दे रहे पहलवानों को लेकर सरकार पर तंज कसा तो वहीं नई संसद में रखे सेंगोल को लेकर निशाना साधा है। नेहा ने ट्विटर पर पोस्ट किए अपने गाने के साथ लिखा है 'मेडल बहे गंगा धार ऐ सैंगोल सरकार'। उनका यह नया गाना खूब वायरल हो रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.