scriptलाखों कामगारों को सीएम योगी की सौगात, सभी को जल्द रोजगार, ट्रेनिंग के दौरान भत्ता भी मिलेगा | Skill mapping of 15 lakh migrant labours in uttar pradesh | Patrika News

लाखों कामगारों को सीएम योगी की सौगात, सभी को जल्द रोजगार, ट्रेनिंग के दौरान भत्ता भी मिलेगा

locationलखनऊPublished: May 25, 2020 07:51:37 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– प्रशिक्षण के दौरान कामगारों/श्रमिकों को ट्रेनिंग भत्ता भी देगी योगी सरकार- यूपी में प्रवासी रोजगार आयोग के गठन की प्रक्रिया तेज, 15 लाख श्रमिकों की स्किल मैपिंग हुई- अब माइग्रेशन कमीशन की इजाजत के बिना दूसरे राज्यों में नहीं मिलेगी नौकरी- अन्य राज्यों से आए कामगारों/श्रमिकों को उनके जिले में ही मिलेगा काम

migrants1.jpg

अन्य राज्यों से आए प्रवासी कामगारों को उनके जिले में ही मिलेगा काम

लखनऊ. उप्र सरकार की इजाजत के बिना कोई भी राज्य यहां के श्रमिकों और कामगारों को अपने यहां नौकरी पर नहीं रख सकेगा। कामगारों/श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बनने वाले माइग्रेशन कमीशन ने प्रारंभिक तौर पर यह फैसला लिया है। सरकार ने प्रवासी रोजगार आयोग के गठन की प्रक्रिया तेज कर दी है। लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों से यूपी लौटे 25 लाख से ज्यादा कामगारों में से 15 लाख की स्किल मैपिंग हो चुकी है। इन सभी को जल्द ही और ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद इन्हें रोजगार के लिए दक्ष किया जाएगा। इस दौरान इन्हें भत्ता भी मिलेगा। इस डेटा के आधार पर अन्य राज्यों को भी कुशल कामगार उपलब्ध कराए जाएंगे। कामगारों को ऐसा डेटा तैयार करने वाला यूपी देश का पहला राज्य बन गया है।
सोमवार को यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम 11 के साथ हुई बैठक में श्रमिकों के स्किल मैपिंग की जानकारी दी गयी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है स्किल्ड मैन पॉवर का इस्तेमाल यदि अन्य राज्य करते हैं तो इन्हें सोशल सिक्योरिटी की गारंटी देनी होगी। बीमा आदि की जानकारी यूपी को मुहैया करवानी होगी। राज्य सरकार अनुमति के बिना उत्तर प्रदेश के श्रमिकों और कामगारों का कोई भी राज्य उपयोग नहीं कर पाएगा।
यह सुविधाएं मिलेंगी कामगारों को
-यूपी के कामगार या श्रमिक को यदि उसके गृह जनपद के अलावा कहीं और काम मिल रहा है तो उसे सरकारी आवासीय सुविधा दी जाएगी।
-रोजगार के साथ-साथ हर कामगार को सामाजिक सुरक्षा की गारंटी मिलेगी।
-कामगार श्रमिक को बीमा की सुरक्षा भी दिया जाएगा।
-राज्य सरकार प्रवासी कामगारों की सुरक्षा और रोजगार की व्यवस्था करेगी।
-श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए माइग्रेशन कमीशन यानी कामगार/श्रमिक सेवायोजन एवं रोजगार कल्याण आयोग काम करेगा।
-अब तक 14.75 लाख कामगारों व श्रमिकों की स्किल मैपिंग हो चुकी है।
-अन्य राज्यों को स्किल मैपिंग के आधार पर ही श्रमिक उपलब्ध कराए जाएंगे।
इनकी हुई स्किल मैपिंग
-डेढ़ लाख कामगार रीयल स्टेट डेवलपर
-फर्नीचर और फिटिंग के 26989 टेक्निशियन
-बिल्डिंग डेकोरेटर 26041
-होम केयरटेकर 12633
-ड्राइवर 10,000
-आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स 4680
-टेक्नीशियन, होम एप्लांयस टेक्न्नीशियन 5884
-आटोमोबाइल टेक्निशियन 1558
-पैरामेडिकल एवं फार्माक्यूटिकल 596
-ड्रेस मेकर 12103
-ब्यूटिशियन 1274
-हैंडिक्राफ्ट एंड कारपेट्स मेकर 1294
-सिक्योरिटी गार्डस 3336
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो