यूपी मदरसा बोर्ड बैठक में तय हुआ हाइटेक शिक्षा फार्मूला यूपी मदरसा बोर्ड की बुधवार को हुई बैठक में तय किया गया कि, प्री-प्राइमरी कक्षाएं चलाने के लिए सिलेबस इस माह के अंत तक हर हाल में तैयार कर लिया जाए। जिन 25 मदरसों को माडल के रूप में विकसित किया जाना है उनके चयन का अधिकार मदरसा बोर्ड ने अपने रजिस्ट्रार को अधिकृत कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष डा. इफ्तिखार अहमद जावेद की अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा मदरसा छात्र-छात्राओं का सर्वे कराने के अनुरोध को मंजूरी दे दी गई। आयोग गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का भी सर्वे करेगा। बोर्ड ने रजिस्ट्रार को इस संबंध में शासन को पत्र लिखने के लिए अधिकृत कर दिया है। इसके पहले यूपी सरकार की ओर से मदरसो को दिया जाने वाला अनुदान रोक दिया है।
यह भी पढ़ें