लखनऊ

स्मृति ईरानी का राहुल गांधी को चैलेंज, कहा बिना कागजात के अमेठी के ग्राम पंचायतों का नाम बता दें

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि अगर राहुल गांधी चुनोती देना चाहते हैं, तो वह प्रधानमंत्री के दफ्तर आ सकते हैं

लखनऊNov 20, 2018 / 02:00 pm

Karishma Lalwani

स्मृति ईरानी का राहुल गांधी को चैलेंज, कहा बिना कागजात के अमेठी के ग्राम पंचायतों का नाम बता दें

लखनऊ/अमेठी. आगामी 2019 चुनाव से पहले विपक्षी दल को चैलेंज करने का सिलसिला जारी है। एक ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 15 मिनट राफेल डील पर बहस करने की चुनौती दी थी। इस पर जवाब देते हुए केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि अगर राहुल गांधी चुनोती देना चाहते हैं, तो वह प्रधानमंत्री के दफ्तर आ सकते हैं। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को चैलेंज कर कहा कि अगर वे बिना कागजात की मदद के अमेठी के सभी ग्राम पंचायतों के नाम बता दें, तो यह बड़ी बात होगी। बता दें कि राहुल गांधी ने कुछ दिन पूर्व छत्तिसगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को चुनौती दी थी कि वे राफेल डील पर 15 मिन तक उनके साथ बहस करें। राहुल का दावा था कि प्रधानमंत्री ऐसा नहीं कर पाएंगे।
 

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1064466316873089024?ref_src=twsrc%5Etfw
देसी केला नहीं मिला राहुल गांधी को

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के अमेठी में केले के विदेशी पौधे लगाने पर भी हमला बोला। उनकी योजनाओं को आड़े हाथ लेते हुए ईरानी ने कहा कि क्या राहुल गांधी को केले के देसी पौधे नहीं मिले? साथ ही कहा कि अमेठी में आजतक विकास नहीं हुआ। जो काम गांधी परिवार इतने सालों में नहीं कर की, वो मोदी सरकार ने 4 साल में कर दिखाया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.