scriptSouth Korean ambassador said Ram Mandir is important for both country | दक्षिण कोरियाई राजदूत बोले- राममंदिर दोनों देशों के लिए है महत्वपूर्ण | Patrika News

दक्षिण कोरियाई राजदूत बोले- राममंदिर दोनों देशों के लिए है महत्वपूर्ण

locationलखनऊPublished: Sep 13, 2023 10:10:27 am

Submitted by:

Anand Shukla

UP News: दक्षिण कोरियाई राजदूत चांग जे-बोक ने मीडिया से बात करते हुए कहा राम मंदिर दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है।

South Korean ambassador said Ram Mandir is important for both countries
दक्षिण कोरियाई राजदूत चांग जे-बोक

18वां G20 शिखर सम्मेलन हाल ही में नई दिल्ली में संपन्न हुआ, जो देश द्वारा आयोजित पहला G20 शिखर सम्मेलन है। शिखर सम्मेलन का विषय, "वसुधैव कुटुंबकम" या "एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य" प्राचीन संस्कृत ग्रंथों और सतत विकास के लक्ष्य में निहित है। भारत ने इस महाआयोजन को सफल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और हर एक व्यवस्था को बेहतर से भी बेहतर किया गया था। फिर चाहे वो मेहमानों के ठहरने की जगह हो, उनके खानपान की व्यवस्था हो या फिर उनकी सुरक्षा का जिम्मा हो।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.