scriptबेरोजगारी पर विपक्ष का प्रदर्शन, सपाईयों ने मांगी भीख, कांग्रेस ने तले पकौड़े, आप ने कहा सरकार फेल | SP congress AAP protest as they celebrate unemployment Day | Patrika News

बेरोजगारी पर विपक्ष का प्रदर्शन, सपाईयों ने मांगी भीख, कांग्रेस ने तले पकौड़े, आप ने कहा सरकार फेल

locationलखनऊPublished: Sep 17, 2020 07:10:14 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

गुरुवार को देश ने जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का जन्मदिन मनाया, तो वहीं विपक्षी दलों ने इस दिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया।

Samajwadi Party protest

Samajwadi Party protest

लखनऊ. गुरुवार को देश ने जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का जन्मदिन मनाया, तो वहीं विपक्षी दलों ने इस दिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। कांग्रेस (Congress), समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)), व आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) ने प्रदेश भर के कई जिलों में सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पार्टी कार्यकर्ता, महिलाओं, युवा सभी इसमें शामिल हुए। बेरोजगारी के अलावा गरीबी समेत अन्य मुद्दों पर भी सरकार को घेरा गया। सपाईयों ने सड़कों पर उतरकर भीख मांगी, तो कांग्रेस ने सड़क किनारे पकौड़े तलकर सरकार से युवाओं के लिए रोजगार मांगा। तो आप ने प्रदर्शन कर सरकोर को पूरा तरह फेल बताया।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के पूर्व मंत्री व सपा के वरिष्ट नेता का कोरोना से हुआ निधन

काशी में साइयों ने मांगी भीख-
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के हरिश्चन्द्र घाट पर सपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में कटोरा लेकर भीख मांगी। उनके गले में तख्तियां लटकी दिखी, जिनपर लिखा था, ’17 सितम्बर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस, साहब युवा मांगे रोजगार, आई एम मिस्टर बेरोजगार’। सभी ने भीख में रोजगार मांगकर अपना विरोध जताया। लखनऊ में गुरुवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच सुबह से ही लुका छुपी का खेल चलता रहा। यहीं नहीं विश्वविद्यालय गेट पर, सपा छात्र सभा, एनएसयूआई, और ‘आप’ छात्र विंग ने अलग-अलग जगह पर प्रदर्शन किया।
berozgardiwas1.jpg
युवाओं ने मुंह पर पोती कालिख-
वराणसी में पीएम मोदी की नीतियों के खिलाफ मुखर रहने वाले युवा एक्टिविस्ट हरीश मिश्रा भी पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर अनोखा विरोध करते दिखे। पुलिस ने उन लोगों से पीएम की तस्वीर छीन ली, जिसके बाद हरीश और उनके साथियों ने अपने मुंह पर कालिख पोतकर बेरोजगारी, जीडीपी, गिरती अर्थव्यवस्था व पड़ोसी मुल्कों आदि मुद्दों को लेकर अपना विरोध जताया। कहा कि किसान, नौजवान और मजदूर 2022 और 2024 में दोनों सरकारों को उखाड़ फेकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो