scriptSP Delegation ने की चुनाव आयोग से Evm को लेकर की शिकायत | SP Delegation meets Election Commission over EVM | Patrika News

SP Delegation ने की चुनाव आयोग से Evm को लेकर की शिकायत

locationलखनऊPublished: May 21, 2019 05:24:51 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

इस बार लाखों मतदाताओं ने मतदान नहीं किया

SP Delegation

SP Delegation ने की चुनाव आयोग से Evm को लेकर की शिकायत

Ritesh Singh

लखनऊ , देश मे 2019 Lok sabha Chunav खत्म हो चुका है और ऐसे में अब 23 मई को चुनाव की मतगणना होना है तो वही दूसरी तरफ अब विपक्षी पार्टियां Evm के मुद्दे पर चुनाव आयोग को घेरने का काम करने लगी है जहाँ बीते दिनों गाज़ीपुर में Evm को लेकर गठबंधन प्रत्याशी अफ़ज़ल अंसारी ने अपने सैकड़ो समर्थको के साथ प्रदर्शन किया तो वही आज सपा नेता राजेन्द्र चौधरी के साथ सपा के एक Delegation ने लखनऊ में चुनाव आयोग से Evm को लेकर शिकायत की और ज्ञापन दिया। वही उनके साथ सपा के नेता व विधायक मौजूद रहे ।
आपको बता दे की सपा नेता राजेन्द्र चौधरी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू को ज्ञापन दिया साथ ही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहाक़ि लगातार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कई बार यह कहा हैकि जनता को Evm मशीनों पर कोई भरोसा नही है और बहुत से लोग Evm से मतदान नही करना चाहते है साथ ही इस बार लाखों मतदाताओं ने मतदान नहीं किया
जिसकी वजह से मतदान प्रतिशत में भी कमी आई है और ग्रामीण क्षेत्रो में भी Evm के खराब होने की जानकारी Chunav के दौरान मिलती रही है जहाँ घंटो मतदाता धूप में और गर्मी में परेशान हुए साथ ही कुछ जगह तो पीठासीन अधिकारी ने Evm में गड़बड़ी की है आगे बोलते हुए उन्होंने यह भी कहा की अब 23 मई को मतगणना होनी है ऐसे में अब ईवीएम मशीनों की सुरक्षा को चुनाव आयोग सुनिश्चित करे ताकि मतगणना में किसी भी तरह गड़बड़ी न होने पाए ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो