जातीय जनगणना पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- इसी मुद्दे पर होगा लोकसभा चुनाव
लखनऊPublished: Oct 08, 2023 06:01:44 pm
Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना को लेकर अपना समर्थन देते हुए बयान दिया कि जातीय जनगणना को लेकर हम सब की लड़ाई लंबे अरसे से है। साथ ही उन्होंने देवरिया में हुए हत्याकांड को लेकर सत्ता को घेरा।


जातीय जनगणना पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान
Lok Sabha Election 2024: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना को लेकर बड़ा बयान दिया है। अखिलेश ने कहा कि अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव जातीय जनगणना के मुद्दे पर होगा। जातीय जनगणना को लेकर हम सब की लड़ाई लंबे अरसे से है। उन्होंने कहा नेताजी मुलायम यादव, शरद यादव और बिहार के नेता लालू प्रसाद यादव ने जातीय जनगणना की मांग की पहल की थी। तत्कालीन सरकार ने जातीय जनगणना कराई लेकिन, आंकड़े कभी बाहर नहीं आने दिए। आज बिहार जैसे राज्य में जो सर्वे किया गया है, उससे एक नई उम्मीद जगी है। अब चाहे दिल्ली की सरकार हो या कहीं और की सरकार उन्हें जातीय जनगणना करानी ही पड़ेगी।