scriptSP workers celebrated Akhilesh Yadav birthday in unique way | Lucknow News: सपा कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन, टमाटर के केक काटे और मिठाई के जगह टमाटर बांटे | Patrika News

Lucknow News: सपा कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन, टमाटर के केक काटे और मिठाई के जगह टमाटर बांटे

locationलखनऊPublished: Jul 01, 2023 10:06:30 pm

Submitted by:

Aniket Gupta

Lucknow News: अखिलेश यादव के जन्मदिन पर स्पेशल केक काटने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सपा समर्थक टमाटर के आकार का केक काटते दिख रहे हैं।

Lucknow News
Lucknow News
Lucknow News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आज 50वां जन्मदिन था, प्रदेश में जगह जगह सपा समर्थक व अखिलेश यादव को चाहने वालों ने उनके जन्मदिन को अलग अलग तरीके से मनाया। अखिलेश यादव के जन्मदिन पर स्पेशल केक काटने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सपा समर्थक टमाटर के आकार का केक काटते दिख रहे हैं। और साथ ही टमाटर की बढ़ती कीमतों की ओर ध्यान दिलाने के लिए लोगों के बीच में केक की जगह टमाटर बांटे। कार्यक्रम आयोजित करने वाले एक सपा कार्यकर्ता ने बताया कि वे मिठाइयां बांट सकते थे लेकिन "मिठाइयां भी महंगी है"। उन्होंने कहा कि हम हर साल अपने नेता का जन्मदिन बड़े ही धूम-धाम से मनाते थे लेकिन इस बार महंगाई चरम पर है और मिठाई भी महंगी हो गई है, जिस कारण से इस बार मिठाई की जगह टमाटर बांट कर नेता जी का बर्थडे मनाया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.