script

सड़क हादसों को रोकने के लिए राजधानी में बनेंगी ‘स्पीकिंग सड़कें’, गाड़ी मालिकों को करेंगी सावधान

locationलखनऊPublished: Jan 05, 2021 01:00:35 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

– यूपी में बनेंगी स्पीकिंग रोड्स
– पहले चरण में स्विजरलैंड की तर्ज पर बनने वाली दस सड़कें चिन्हित
– गाड़ी मालिकों को करेंगी अलर्ट

सड़क हादसों को रोकने के लिए राजधानी में बनेंगी 'स्पीकिंग सड़कें', गाड़ी मालिकों को करेंगी अलर्ट

सड़क हादसों को रोकने के लिए राजधानी में बनेंगी ‘स्पीकिंग सड़कें’, गाड़ी मालिकों को करेंगी अलर्ट

लखनऊ. विधानसभा के प्राक्कलन समिति में लेन मार्किंग बनाने की बात रखी गई थी। इसी दिशा में चिन्हित सड़कों का सर्वे रिपोर्ट तैयार कर उन्हें नए तरीके से बनाने का काम शुरू करना है। योजना को अमलीजामा बनाने की कवायद शुरू हो गई है, जिसके तहत राजधानी लखनऊ में स्विटजरलैंड की तर्ज पर ‘स्पीकिंग रोड’ बनाई जाएंगी। सड़क हादसों को कम करने की कवायद से यह प्लान बनाया गया है। इसके लिए भीड़ भाड़ वाले इलाकों के शहर के 10 सड़क मार्गों को चिन्हित किया गया है। सड़कों का नाम पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चुना गया है।
यूपी के लखनऊ शहर में बीते साल सबसे ज्यादा सड़क हादसे हुए। इन हादसों को रोकने के लिए पीडब्लूडी, नगर निगम और यातायात विभाग संयुक्त रूप से काम करेगा। जिन सड़कों पर काम होगा वहां वाहन के प्रकार के हिसाब से लेन बनेगा। हर लेन में वाहनों की रफ्तार तय होगी। सड़क पर दाएं बाएं मुड़ने के साथ स्टॉप लिखा होगा। इसके अलावा रोड सेफ्टी के स्लोगन भी लिखें होंगे जिससे कि दिशा की जानकारी न होने पर लोग भटक न जाएं।
शहर की इन 10 सड़कों पर होगा काम

-पॉलिटेक्निक चौराहे से लोहियापथ से 1090 तक

-चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से बारा बिरवा मोड़

-समतामूलक चौराहे से पेपर मिल कुकरैल नदी पुल
-गोमतीनगर के विजयीपुर अंडरपास से पिकअप भवन

-हजरतगंज चौराहे से बंदरियाबाग चौराहा

-हजरतगंज चौराहे से बाल्मिकी चौराहा

-हजरतगंज चौराहे से महाराणा प्रताप चौराहा

-सिकंदरबाग चौराहे से नवल किशोर रोड तक
-बंगलाबाजार चौराहे से बारा बिरवा चौराहा

-तेलीबाग चौराहे से चारों दिशाओं में 100 मीटर तक

ये भी पढ़ें: जमीन के झगड़े होंगे खत्म, योगी सरकार लेकर आई वरासत अभियान, कैसे करें आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो