scriptसिर्फ 25 मिनट में खत्म हो जाएगी आपके चेहरे की झुर्रियां, पीजीआइ के सर्जन कर रहे चमत्कार | special clinic started in pgi to eliminate wrinkles | Patrika News

सिर्फ 25 मिनट में खत्म हो जाएगी आपके चेहरे की झुर्रियां, पीजीआइ के सर्जन कर रहे चमत्कार

locationलखनऊPublished: Aug 20, 2019 11:12:02 am

अब 25 मिनट में ही दूर हो जाएंगी आपके चेहरे की झुर्रियां…ऐसा कर दिखाया है राजधानी लखनऊ के संजय गांधी पीजीआइ के सर्जनों ने ने।

lucknow

सिर्फ 25 मिनट में खत्म हो जाएगी आपके चेहरे की झुर्रियां, पीजीआइ के सर्जन कर रहे चमत्कार

लखनऊ. अब 25 मिनट में ही दूर हो जाएंगी आपके चेहरे की झुर्रियां…ऐसा कर दिखाया है राजधानी लखनऊ के संजय गांधी पीजीआइ के सर्जनों ने ने। संस्थान के प्लास्टिक सर्जन और नेत्र रोग विशेषज्ञ जल्द ही रूटीन बेस पर क्लीनिक शुरू करेंगे। नई तकनीक की जानकारी देने के लिए आक्युलोफेशियल एस्थेटिक एक दिवसीय कोर्स का आयोजन शनिवार को करेगा। प्लास्टिक सर्जन प्रो. अंकुर भटनागर, प्रो. अनुपमा सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ प्रो. रचना अग्रवाल ने बताया कि बढ़ती उम्र या दूसरे कारणों से चेहरे पर झुर्री, त्वचा लटकने और आंख की बरौनी गिरने आदि कारणों से निखार कम हो जाता है। चेहरे की इन परेशानियों के लिए फेस लिफ्ट, राइनोप्लास्टी सहित अन्य सर्जरी की जाती हैं। ये लंबे प्रोसीजर हैं।

बोटॉक्स थेरेपी से दूर होगी झुर्रियां

चेहरे की इन परेशानियों को बोटॉक्स थेरेपी और डर्मल फिलिंग से दूर किया जा सकता है। इसमें कम समय लगभग 20 से 25 मिनट लगता है। विशेषज्ञों के मुताबिक बोटॉक्स किस जगह पर कितनी मात्रा में कैसे देना है, यह काफी अहम है। इसकी जानकारी देने के लिए कोर्स का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सात इंटरनेशनल फैकल्टी आ रहे हैं। लाइव डेमॉन्स्ट्रेशन को चार मेडिकल संस्थानों के टेलीमेडिसिन में सीधे प्रसारित किया जाएगा।

यूपी में भी बढ़ रही कॉस्मेटिक सर्जरी की मांग

विशेषज्ञों ने कहा कि अभी तक कॉस्मेटिक सर्जरी या प्रोसीजर की मांग महानगरों में थी, लेकिन अब यहां भी मांग बढ़ रही है। हफ्ते में 5 से 7 लोग इसकी डिमांड कर रहे हैं। इनमें टीवी जर्नलिस्ट, युवा, मार्केटिंग व हास्पिटैलिटी सर्विस से जुड़े लोग अधिक है। निजी सेंटर पर यह काफी महंगा है। पीजीआइ में बाहर की दर से 40 से 50 फीसद कम खर्च पर इसे कराया जा सकेगा।

बोटॉक्स ट्रीटमेंट कैसे किया जाता है ?

बोटुलिनम विष को खारा में पाउडर को कम करके और न्यूरोस्कुल्युलर ऊतक में सीधे इंजेक्शन लगाने से प्रशासित किया जाता है। ज्यादातर मरीजों को उन क्षेत्रों पर लागू ऐन्टेसिटिक ऐंटमेंट है जो क्षेत्र में सुस्त सनसनी के लिए इलाज किया जाएगा। दूसरों को कुछ भी पसंद नहीं है आपके पास उपचार से पहले चुनने का अवसर होगा।इंजेक्शन से पहले, किसी भी सामयिक चतनाशून्य करनेवाली मलहम को लागू किया गया है जो धीरे-धीरे हटा दिया जाएगा और एक आइस पैक इलाके में लागू होगा। थोड़ी देर के बाद, आमतौर पर सेकंड में मापा जाता है, बर्फ पैक को हटा दिया जाएगा, उपचार क्षेत्र शराब या एंटीसेप्टिक जैसे कि बीटाडिन से साफ हो जाएगा, और बोटॉक्स (या अन्य न्यूरोमोडायलेटर) इंजेक्शन किया जाएगा।प्रभावी होने के लिए बोटुलिनम विष के लिए 24-72 घंटे लगते हैं। बहुत ही दुर्लभ परिस्थितियों में, बोटिलिनम विष के पूर्ण प्रभाव के लिए ५ दिनों तक लग सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो