scriptजाड़े की छुट्टियों में चलेंगी कई नई ट्रेन, यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने दी सुविधा | special trains for winter vacation from lko to anand vihar and jammu | Patrika News

जाड़े की छुट्टियों में चलेंगी कई नई ट्रेन, यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने दी सुविधा

locationलखनऊPublished: Oct 03, 2018 09:11:26 am

रेलवे ने जाड़े की छुट्टियों में घुमने जाने वाले यात्रियों के लिये दिल्ली, वाराणासी व कटरा वैष्णो देवी के लिए करीब आधा दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने का फैसला लिया हैं।

lucknow

जाड़े की छुट्टियों में चलेंगी कई नई ट्रेन, यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने दी सुविधा

लखनऊ. दिसम्बर आने वाला है। यानि की विंटर वकेशन मतलब मौज मस्ती औऱ कही घूमने जाना। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने जाड़े की छुट्टियों में घुमने जाने वाले यात्रियों के लिये दिल्ली, वाराणासी व कटरा वैष्णो देवी के लिए करीब आधा दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने का फैसला लिया हैं। इससे यात्रियों को लम्बी वेटिंग लिस्ट से बड़ी राहत मिलेगी। जाड़े की छुट्टियों से पहले ही अधिकतर ट्रेनों फुल हो गई है जिसके कारण रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। आइये जानते हैं कौन कौन सी स्पेशल ट्रेने चलाई जाएंगी।

चलाई गई ये स्पेशल ट्रेनें


पहली ट्रेन
यह ट्रेन (04611) 23 अक्टूबर से 20 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी से सुबह 6 बजे चलायी जाएगी जो दोपहर 12 बजे लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ से यह ट्रेन बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, अम्बाला, लुधियाना, जालंधर होते हुए दोपहर 1:15 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।


दूसरी ट्रेन
ट्रेन 04502 स्पेशल ट्रेन नांगलडैम-लखनऊ एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार रात 11:45 बजे रवाना चलेगी, जो अगले दिन दोपहर 1:50 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन 04501 स्पेशल लखनऊ से 16 अक्टूबर से 20 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार रात 9:30 बजे चलाई जाएगी जो अगले दिन दोपहर एक बजे नांगलडैम पहुंचेगी।


तीसरी ट्रेन
ट्रेन 04420 हजरत निजामुद्दीन-लखनऊ एसी स्पेशल 15 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार रात 8:50 बजे हजरत निजामुद्दीन से चलेगी, जो अगले दिन सुबह 5:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन 04419 स्पेशल को लखनऊ से 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को शाम 6:50 बजे चलाया जाएगा, जो सुबह 5:10 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।


चौथी ट्रेन
यह ट्रेन (04422) आनंद विहार-लखनऊ एसी स्पेशल को 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार रात 9:05 बजे चलाया जाएगा। जो सुबह 5:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ से ट्रेन 04421 स्पेशल को 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक शाम 6:50 बजे चलाया जाएगा, जो सुबह 4:55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो