scriptspecial trains will run from Anand Vihar to Lucknow and Varanasi | Diwali Special Trains: त्योहारों पर मिलेगी राहत, आनंद विहार से लखनऊ और वाराणसी को चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, सिर्फ ये लोग कर सकेंगे सफर | Patrika News

Diwali Special Trains: त्योहारों पर मिलेगी राहत, आनंद विहार से लखनऊ और वाराणसी को चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, सिर्फ ये लोग कर सकेंगे सफर

locationलखनऊPublished: Nov 04, 2023 07:26:06 pm

Submitted by:

Suvesh shukla

त्योहारों पर मिलेगी राहत, आनंद विहार से लखनऊ और वाराणसी को चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, सिर्फ ये लोग कर सकेंगे सफर। 10 व 11 नवंबर को चलेंगी स्पेशल ट्रेनें।

special trains will run from Anand Vihar to Lucknow and Varanasi
त्योहारों पर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ से निजात पाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसी सिलसिले में आनंदविहार से लखनऊ और बनारस के लिए स्पेशल ट्रेनें 10 व 11 नवंबर को चलेंगी। यह दोनों ट्रेनें हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर व हरदोई होकर गुजरेंगी। आनंदविहार-लखनऊ-आनंदविहार स्पेशल एक्सप्रेस (04494-93) 10 नवंबर को शाम 4:40 बजे आनंदविहार से चलेगी। ये ट्रेन रात 8 बजे मुरादाबाद व 9:45 बजे बरेली में रुकेगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.